advertisement
कृषि बिलों को लेकर देशभर के किसानों में नाराजगी है. विपक्षी नेताओं के अलावा हजारों किसान भी प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार 25 सितंबर को भारत बंद बुलाया गया है. लेकिन इस बंद से ठीक पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि किसानों को गुमराह होने की जरूरत नहीं है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए और कहा कि कांग्रेस अपने ही घोषणा पत्र के खिलाफ बोल रही है.
मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, पहले कांग्रेस को अपने घोषणा पत्र से मुकरने की घोषणा देश के सामने करनी चाहिए. क्योंकि उन्होंने 2019 के अपने घोषणा पत्र में कहा कि एपीएमसी कानून को बदलेंगे, किसान के ट्रेड पर कोई टैक्स नहीं होगा और अंतरराज्यीय व्यापार को बढ़ावा देंगे. यही चीज बिल में है. यहां तक कि एसेंसिशियल कमोडिटी एक्ट को खत्म करने की पैरवी मुख्यमंत्रियों की उच्चाधिकार समिति की बैठक में कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की थी.
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के दांत खाने के कुछ और हैं और दिखाने के कुछ और हैं. कांग्रेस में अच्छे और विचारशील लोग पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं. वो लोग किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी के किसानों को लेकर किए गए ट्वीट पर कृषि मंत्री ने कहा,
आरोप लग रहा है कि केंद्र सरकार के नए कानून से जमाखोरी बढ़ेगी. इस पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा,
उन्होंने कहा कि एसेंसिशियल कमोडिटी एक्ट के तहत सरकार अपना अधिकार कम कर रही है, जिसका स्वागत होना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने एमएसपी को लेकर कहा,
“एमएसपी भारत सरकार का प्रशासकीय निर्णय है. ये निर्णय पहले भी था और आने वाले कल में भी रहेगा. खरीफ की एमएसपी हमने पहले घोषित कर दी है. अक्टूबर में खरीफ की फसल आने वाली है. उसकी खरीद की प्रक्रिया उपभोक्ता मंत्रालय करने जा रहा है. इन विधेयकों के माध्यम से किसान नई तकनीक से भी जुड़ेगा. इसके कारण किसान अपनी उपज का सही मूल्य बुआई से पूर्व भी प्राप्त कर सकेगा.”
केंद्रीय मंत्री ने आखिर में भारत बंद को देखते हुए किसानों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें गुमराह होने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा,
"मैं किसानों से कहना चाहता हूं कि मोदी सरकार खेती और किसानों के लिए प्रतिबद्ध है. यूपीए की सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को स्वीकार नहीं किया. लेकिन मोदी जी ने आकर एमएसपी बढ़ाई. दुनिया में ऐसी कोई योजना नहीं है जो एक साल में सरकार की जेब से 75 हजार करोड़ रुपये निकालकर किसानों पर खर्च करे. मोदी जी ने पीएम किसान योजना से ऐसा कर दिखाया. पिछले 6 सालों में 7 लाख करोड़ रुपये किसानों को देने का काम किया गया है. किसानों को गुमराह होने की जरूरत नहीं है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)