advertisement
हरिद्वार के लक्सर में एक किसान ने सुसाइड से पहले लिखे अपने नोट में बीजेपी को वोट न देने की अपील की है. कर्ज न चुका पाने की वजह से खुदकुशी करने वाले 65 साल के किसान ईश्वर चंद्र शर्मा ने इस नोट में लिखा है उसकी हालत के लिए बीजेपी जिम्मेदार है लिहाजा लोग उसे वोट न दे.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक ईश्वर चंद्र शर्मा पर काफी कर्ज था.सुसाइड नोट में उसने लिखा है
शर्मा ने नोट में लिखा है- बैंक का लोन दिलाने वाले एजेंट ने उसके साथ धोखाधड़ी की. बिचौलिये को ब्लैंक चेक दिया था. बैंक लोन के लिए वही गारंटर था. लक्सर के एसएचओ वीरेंद्र सिंह के मुताबिक किसान का आरोप है पांच लाख रुपये का लोन दिलाने वाला बिचौलिया उसे ब्लैकमेल कर रहा था. बैंक का लोन न चुकाने पर जब तकादे होने लगे तो बिचौलिए ने मामला सुलटाने के लिए चार लाख रुपये की मांग की. सिंह ने कहा कि अभी सुसाइड नोट के बारे में यह पता नहीं चल सका है इसे खुद किसान ने लिखा है किसी और ने.
इस बीच, कांग्रेस ने शर्मा की खुदकुशी के बाद बीजेपी पर हमले तेज कर दिए हैं. कांग्रेस ने कहा कि पार्टी उत्तराखंड में किसानों की खुदकुशी का मामला लगातार उठा रही है लेकिन सरकार इसे लगातार नजरअंदाज कर रही है. राज्य में दो साल के भीतर किसानों की खुदकुशी का यह 17वां मामला था.
राज्य में कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा, यह दुखद है कि पीएम मोदी बीजेपी के मेनिफेस्टो में किसानों को मुआवजा देने की बात करते हैं. दूसरी ओर, राज्य में किसानों को मौत को गले लगाना पड़ता है. लेकिन बीजेपी के प्रवक्ता देवेंद्र भसीन ने कहा कांग्रेस गलत आरोप लगा रही है.
देखेें वीडियो : विदर्भ के किसानों ने कहा- अबकी बार बदलनी चाहिए सरकार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)