Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किसान आंदोलन: टिकैत 3 राज्यों की 7 महापंचायतों में लेंगे हिस्सा

किसान आंदोलन: टिकैत 3 राज्यों की 7 महापंचायतों में लेंगे हिस्सा

राकेश टिकैट इन महापंचायतों में शामिल होकर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने की अपील करेंगे

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राकेश टिकैट  दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने की अपील करेंगे
i
राकेश टिकैट दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने की अपील करेंगे
(Photo: PTI)

advertisement

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत 3 राज्यों में आयोजित हो रही 7 महापंचायतों में आने वाले दिनों में हिस्सा लेने वाले हैं. ये महापंचायतें हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र राज्यों में 14 फरवरी से आयोजित होने वाली हैं. राकेश टिकैट इन महापंचायतों में शामिल होकर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने की अपील करेंगे.

भारतीय किसान यूनियन के मीडिया इंचार्ज धर्मेंद्र मलिक ने जानकारी दी है कि तीन राज्यों में आयोजित हो रही किसान पंचायतें 14 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी को खत्म होंगी.

इन जिलों में आयोजित होगी महापंचायत

मलिक का कहना है कि किसान महापंचायत हरियाणा राज्य के करनाल, रोहतक, सिरसा और हिसार जिलों में होगी. इसके अलावा महाराष्ट्र के अकोला में और राजस्थान के सीकर में आयोजित की जा रही है.

करीब ढाई महीने से डटे हैं किसान

देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान करीब ढाई महीने से जुटे हुए हैं. किसान नेता कह रहे हैं कि ये आंदोलन अनिश्चितकाल तक चलेगा या जब तक सरकार किसान कानूनों को वापस नहीं ले लेती. राकेश टिकैत का कहना है कि "अगर सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी, तो हम 2024 तक भी धरने पर बैठे रहेंगे."

नई रणनीति पर काम कर रहे किसान नेता

संयुक्त किसान मोर्चे की अहम बैठक 10 फरवरी को हुई. जिसमें आंदोलन को धार देने से जुड़े फैसले लिए गए थे-

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  1. 12 फरवरी से राजस्थान के सभी टोल प्लाजा, टोल फ्री किए जाएंगे.

  2. 14 फरवरी को पुलवामा शहीदों की याद में देशभर में मशाल जुलूस और दूसरे कार्यक्रम आयोजित होंगे.

  3. 16 फरवरी को सर छोटूराम की जयंती पर पूरे देश के किसान एकजुटता दिखाएंगे.

  4. 18 फरवरी को 12 बजे से 4 बजे तक रेल रोको प्रोग्राम का आयोजन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Feb 2021,08:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT