advertisement
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश और ठंड में भी, कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान सिंघु बॉर्डर पर उतनी ही मजबूती के साथ डटे हुए हैं. बारिश के कारण दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में जलभराव की समस्या भी देखी जा रही है. वहीं सिंघु बॉर्डर पर डेरा डाले किसानों को भी इसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इससे किसानों के हौसले डगमगाए नहीं हैं. किसानों को कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए 6 जनवरी को 42 दिन पूरे हो गए हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि शहर के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
केंद्र सरकार द्वारा लागू कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) कानून 2020, कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार कानून 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) कानून 2020 को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी देने की मांग को लेकर किसान 26 नवंबर 2020 से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)