Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र: पूर्ण कर्जमाफी को लेकर सड़कों पर किसानों का सैलाब

महाराष्ट्र: पूर्ण कर्जमाफी को लेकर सड़कों पर किसानों का सैलाब

ऑल इंडिया किसान सभा के नेतृत्व में हो रहे इस मार्च को बुधवार को नासिक के सीबीएस चौक से शुरू किया गया 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पूर्ण कर्जमाफी को लेकर सड़कों पर किसानों का सैलाब
i
पूर्ण कर्जमाफी को लेकर सड़कों पर किसानों का सैलाब
(फोटो: ANI)

advertisement

पूर्ण कर्जमाफी की मांग समेत कई दूसरी मांगों को लेकर महाराष्ट्र में किसान मार्च कर रहे हैं. नासिक से मुंबई तक के इस मार्च में करीब 25 हजार किसान हिस्सा ले रहे हैं, गुरुवार को इसका दूसरा दिन था. ऑल इंडिया किसान सभा के नेतृत्व में हो रहे इस मार्च को बुधवार को नासिक के सीबीएस चौक से शुरू किया गया.

स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करे सरकार: किसान

किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें भी लागू करने की मांग कर रहे हैं. ऑल इंडिया किसान सभा के सचिव राजू देसले ने पहले कहा था, ‘हम ये भी चाहते हैं कि राज्य सरकार विकास परियोजनाओं के नाम पर सुपर हाइवे और बुलेट ट्रेन के लिए खेती वाली जमीन का जबरदस्ती अधिग्रहण नहीं करे.'

कर्जमाफी के बावजूद नहीं रुक रही किसानों की खुदकुशी?

बता दें कि पिछले साल जून में महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार ने किसानों की कर्जमाफी का बड़ा फैसला सुनाया था. 34 हजार करोड़ की भारी भरकम कर्जमाफी को प्रचारित भी किया गया, लेकिन अब भी राज्य में किसानों की आत्महत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अब किसानों की मांग है की पूर्ण कर्जमाफी का फैसला किया जाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अबतक कितने किसानों को मिली कर्जमाफी?

छत्रपति शिवाजी महाराज शेतकरी सम्मान योजना के तहत अबतक 46 लाख 35 हजार 638 किसानों के खाते में कर्जमाफी की रकम जमा की गई है. जबकि ये घोषणा करते वक्त सीएम फडणवीस ने दावा किया था कि 89 लाख किसानों को कर्जमाफी का फायदा मिलेगा. यानी करीब 50 फीसदी किसानों को ही इसका फायदा अबतक मिल सकता है.

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Mar 2018,06:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT