ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल बोले, कश्मीर के हालात देख कर रोने का मन कर रहा था

राहुल गांधी ने सिंगापुर में भारतीय अर्थव्यवस्था और कश्मीर की चर्चा की 

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिनों की यात्रा पर सिंगापुर और मलेशिया में हैं. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस) की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने भारतीय अर्थव्यवस्था के कई मुद्दों पर चर्चा की. कश्मीर के मुद्दे पर उन्होंने बातचीत करते हुए कहा, यूपीए के शासनकाल में लोगों से जुड़ना उनकी कश्मीर पॉलिसी का हिस्सा था. साल 2004 में सत्ता में आने के बाद यूपीए ने 9 साल तक कश्मीर के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया.

राहुल गांधी ने कहा, "मैं साल 2014 में जम्मू-कश्मीर गया था. तब वहां की हालत देखकर मुझे रोने का मन करने लगा था. मुझे महसूस हुआ किस तरह एक गलत राजनीतिक फैसला कई सालों की योजनाओं को खराब कर सकता है."

उन्होंने आगे कहा, सब कुछ ठीक ठीक चलाने के लिए लोगों के साथ जुड़ना पड़ता है. उनके साथ काम करना पड़ता है, उन पर भरोसा करना पड़ता है. तब जाकर ये तरीका काम करता है. राहुल ने कहा कि उन्होंने खुद ये महसूस किया है.

सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को सिंगापुर में आजाद हिंद फौज (आईएनए) के स्मारक पर गए और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी. आजाद हिंद फौज के ‘गुमनाम योद्धा' की याद में बोस ने 1945 में इस स्मारक का उद्घाटन किया था.

तीन दिनों की यात्रा पर राहुल गांधी सिंगापुर और मलेशिया गए हैं. वहां पर वह सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली शीन लूंग और उनके मलेशियाई समकक्ष नजीब रजाक के साथ ही भारतीय समुदाय और कारोबारी नेताओं से मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी का ट्विटर हमला, एक नीरव मोदी है, दूसरे मोदी ‘नीरव’ हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×