Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जींद महापंचायत: टिकैत बोले- ‘शासक डरता है तो किलेबंदी करता है’

जींद महापंचायत: टिकैत बोले- ‘शासक डरता है तो किलेबंदी करता है’

हरियाणा के जींद में बुलाई गई महापंचायत, हजारों की संख्या में पहुंचे किसान

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
हरियाणा के जींद में बुलाई गई महापंचायत, हजारों की संख्या में पहुंचे किसान
i
हरियाणा के जींद में बुलाई गई महापंचायत, हजारों की संख्या में पहुंचे किसान
(फोटो: PTI)

advertisement

कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान अब सरकार के खिलाफ पूरी ताकत से मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं. बीकेयू नेता राकेश टिकैत के मीडिया के सामने रोने के बाद उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर में महापंचायत बुलाई गई, जिसमें भारी संख्या में किसान पहुंचे. इसके बाद अब हरियाणा के जींद जिले में महापंचायत बुलाई गई, जिसमें हजारों की तादाद में किसान पहुंचे. इस महापंचायत में राकेश टिकैत भी पहुंचे थे. यहां तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को रद्द करने का प्रस्ताव पारित किया.

44 लाख ट्रैक्टर के साथ करेंगे मार्च- टिकैत

हरियाणा के जींद जिले के कंडेला में ये महापंचायत हुई, मुजफ्फरनगर की ही तरह यहां भी किसानों का सैलाब उमड़ आया था. इस महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैट ने कहा कि

“सरकार के पास अक्टूबर तक का समय है, अगर सरकार नहीं मानी तो हम 44 लाख टैक्टर के साथ मार्च करेंगे. जब शासक डरता है, तो वो किलेबंदी करता है.”

बता दें किसानों के आंदोलन के लिए समर्थन जुटाने करने और तेजी लाने के लिए, टिकैत कंडेला गांव पहुंचे थे, लोगों ने यहां उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद 'महापंचायत' को संबोधित किया. टिकैत के साथ प्रदेश भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी भी यहां मौजूद थे.

टेकराम कंडेला बोले- किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस हों

हरियाणा में हुई इस महापंचायत लगभग 50 खापों के प्रतिनिधि के अलावा कंडेला खाप के प्रधान और सर्वजातीय खाप पंचायतों के राष्ट्रीय संयोजक चौधरी टेकराम कंडेला भी मौजूद थे. 'महापंचायत' के आयोजक और कंडेला 'खाप' के अध्यक्ष टेक राम ने कहा,

“कृषि कानूनों को रद्द करने के अलावा, प्रस्ताव में मांग की गई है कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि किसानों को उनकी फसलों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) मिले और गणतंत्र दिवस हिंसा के लिए किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लिए जाएं.”

उन्होंने कहा, राम ने कहा, "उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित महापंचायत के कुछ दिनों बाद राज्य भर के कम से कम 50 'खापों' या राज्य की सामुदायिक अदालतों के प्रतिनिधियों ने अन्य 'महापंचायत' में भाग लिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महापंचायत का मंच गिरा

हरियाणा के जींद में हुई इस महापंचायत में जहां दूर-दूर तक किसान नजर आ रहे थे, वहीं स्टेज पर भी किसान नेताओं का जमावड़ा लग गया. हालत ये हुए कि ज्यादा वजन से मंच ही गिर पड़ा. इस दौरान मंच पर राकेश टिकैत समेत दूसरे किसान नेता भी नीचे गिर पड़े. हालांकि इस घटना में किसी भी किसान नेता को गंभीर चोट नहीं आई.

इसके बाद राकेश टिकैत ने बिना मंच के ही माइक हाथ में पकड़ा और सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, दिल्ली में कीलें लगाई जा रही हैं, हम वो अपने खेतों में भी लगाते हैं. राकेश टिकैत ने आगे कहा कि "अभी हमने बिल वापसी की बात की है, अगर गद्दी वापसी की बात हुई तो क्या करोगे. टिकैत ने जींद के लोगों को से अपील करते हुए कहा कि जींद वालों को भी दिल्ली कूच की जरूरत नहीं है, आप यहीं रहें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT