advertisement
कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान अब सरकार के खिलाफ पूरी ताकत से मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं. बीकेयू नेता राकेश टिकैत के मीडिया के सामने रोने के बाद उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर में महापंचायत बुलाई गई, जिसमें भारी संख्या में किसान पहुंचे. इसके बाद अब हरियाणा के जींद जिले में महापंचायत बुलाई गई, जिसमें हजारों की तादाद में किसान पहुंचे. इस महापंचायत में राकेश टिकैत भी पहुंचे थे. यहां तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को रद्द करने का प्रस्ताव पारित किया.
हरियाणा के जींद जिले के कंडेला में ये महापंचायत हुई, मुजफ्फरनगर की ही तरह यहां भी किसानों का सैलाब उमड़ आया था. इस महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैट ने कहा कि
बता दें किसानों के आंदोलन के लिए समर्थन जुटाने करने और तेजी लाने के लिए, टिकैत कंडेला गांव पहुंचे थे, लोगों ने यहां उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद 'महापंचायत' को संबोधित किया. टिकैत के साथ प्रदेश भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी भी यहां मौजूद थे.
हरियाणा में हुई इस महापंचायत लगभग 50 खापों के प्रतिनिधि के अलावा कंडेला खाप के प्रधान और सर्वजातीय खाप पंचायतों के राष्ट्रीय संयोजक चौधरी टेकराम कंडेला भी मौजूद थे. 'महापंचायत' के आयोजक और कंडेला 'खाप' के अध्यक्ष टेक राम ने कहा,
उन्होंने कहा, राम ने कहा, "उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित महापंचायत के कुछ दिनों बाद राज्य भर के कम से कम 50 'खापों' या राज्य की सामुदायिक अदालतों के प्रतिनिधियों ने अन्य 'महापंचायत' में भाग लिया.
हरियाणा के जींद में हुई इस महापंचायत में जहां दूर-दूर तक किसान नजर आ रहे थे, वहीं स्टेज पर भी किसान नेताओं का जमावड़ा लग गया. हालत ये हुए कि ज्यादा वजन से मंच ही गिर पड़ा. इस दौरान मंच पर राकेश टिकैत समेत दूसरे किसान नेता भी नीचे गिर पड़े. हालांकि इस घटना में किसी भी किसान नेता को गंभीर चोट नहीं आई.
इसके बाद राकेश टिकैत ने बिना मंच के ही माइक हाथ में पकड़ा और सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, दिल्ली में कीलें लगाई जा रही हैं, हम वो अपने खेतों में भी लगाते हैं. राकेश टिकैत ने आगे कहा कि "अभी हमने बिल वापसी की बात की है, अगर गद्दी वापसी की बात हुई तो क्या करोगे. टिकैत ने जींद के लोगों को से अपील करते हुए कहा कि जींद वालों को भी दिल्ली कूच की जरूरत नहीं है, आप यहीं रहें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)