Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कल किसानों का चक्का-जाम,दिल्ली-NCR छोड़ पूरे देश में धरना-प्रदर्शन

कल किसानों का चक्का-जाम,दिल्ली-NCR छोड़ पूरे देश में धरना-प्रदर्शन

किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने कहा कि हम कल दिल्ली में चक्का जाम नहीं कर रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
प्रतीकात्मक फोटो
i
प्रतीकात्मक फोटो
(फोटो:PTI)

advertisement

मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि वो 6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम करेंगे. इसके लिए देशभर के किसानों से आह्वाहन किया गया है कि वो अपने-अपने राज्यों में चक्का जाम करें और सड़कों पर धरना-प्रदर्शन करें. हालांकि अब किसान संगठनों ने कहा है कि वो दिल्ली को छोड़कर बाकी देश में ही चक्का जाम करेंगे.

संयुक्त किसान मोर्चा ने चक्का-जाम की तैयारियों को लेकर प्रेस नोट जारी किया है और किसानों को क्या-क्या करना इसको लेकर जानकारी दी है-

  • 6 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक सिर्फ नेशनल और स्टेट हाईवे को जाम किया जाएगा.
  • इमरजेंसी सर्विस जैसे एंबुलेंस, स्कूल जैसी जरूरी सेवाओं को गुजरने दिया जाएगा
  • चक्का जाम पूरी तरह से शांतिपूर्ण और अहिंसक होगा. प्रदर्शनकारी किसी भी तरह से पुलिस या प्रशासन से ना उलझें.
  • दिल्ली एनसीआर में किसी भी तरह का चक्का जाम नहीं होगा. प्रदर्शन स्थलों पर पहले से सड़कें जाम हैं, इसके अलावा दिल्ली आने वाले सभी रास्ते खुले रहेंगे.
  • चक्काजाम का कार्यक्रम 3 बजे खत्म होगा. किसानों की एकता के सम्मान में गाड़ियों के हॉर्न लगातार 1 मिनट तक बजाए जाएंगे. हमारा लोगों से भी निवेदन है कि वो किसानों के प्रदर्शन में शामिल हों.

राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि किसान संगठन दिल्ली में चक्का जाम नहीं करेंगे.

दिल्ली में हम नहीं कर रहे हैं. वहां तो राजा ने खुद किले बंदी कर ली है, हमारे जाम करने की जरूरत नहीं है.
राकेश टिकैत

NDTV से बातचीत में किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने कहा कि हम कल दिल्ली में चक्का जाम नहीं कर रहे हैं.

प्रदर्शनकारी किसान संगठन दिल्ली में सभी बार्डरों पर शांतिपूर्ण तरह से बैठे रहेंगे. हम दिल्ली के अलावा पूरे देश में राष्ट्रीय और राज्य हाईवे बंद करेंगे. दोपहर 12 से 3 बजे तक ही चक्का जाम रहेगा
दर्शनपाल सिंह, किसान नेता

पुलिस की क्या है तैयारी?

किसानों के देशभर में चक्का जाम के ऐलान के बाद हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं. पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो सुरक्षा स्थितियों पर पैनी नजरें बनाए रखें.

इस बीच दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ चक्का जाम को लेकर बैठक की है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पुलिस दिल्ली में 'अराजक तत्वों' को रोकने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है और सोशल मीडिया पोस्ट की मॉनिटरिंग भी की जाएगी.

बिजली-पानी काटने के विरोध में चक्का जाम

संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से बताया गया है कि दिल्ली की सीमाओं पर बिजली-पानी और इंटरनेट जैसी सुविधाएं बंद कर दी गईं. सरकार ने प्रदर्शन को प्रभावित करने के लिए ये सब किया. साथ ही पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाए गए. इन तमाम चीजों के विरोध में 6 फरवरी को चक्का जाम बुलाया गया है.

स्वराज इंडिया के अध्यक्ष और किसान नेता योगेंद्र यादव ने बताया है कि इस चक्का जाम के दौरान दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक नेशनल और स्टेट हाईवे जाम किए जाएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शनकारी दो महीने से ज्यादा वक्त से अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं. 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च में हिंसक घटानाएं होने के बाद किसानों का आंदोलन कमजोर पड़ता दिख रहा था, लेकिन राकेश टिकैत के आंसुओं के बाद आंदोलन फिर से मजबूत हुआ है और किसान फिर से एकजुट होते जा रहे हैं. किसानों का प्रदर्शन और तेज होता जा रहा है. सरकार से कई राउंड की चर्चा के बाद भी कोई सहमति नहीं बनी है और अब किसानों-सरकार के बीच डेडलॉक की स्थिति है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Feb 2021,03:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT