advertisement
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पीओके पर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. अब्दुल्ला ने उरी में भाषण के दौरान पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को पाकिस्तान का हिस्सा बताते हुए ये विवादित बयान दिए.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पिछले शनिवार को भी कश्मीर और पीओके पर विवादित बयान दिया था. तब उन्होंने कहा था:
कश्मीर की आजादी सवाल पर फारूक ने कहा था कि दोनों ही देशों में कश्मीर की जनता को स्वायत्तता दी जानी चाहिए. आजादी की मांग बेमानी है. उन्होंने कहा था कि आजादी का सवाल ही नहीं उठता है. यहां ऐसा कोई मसला नहीं है.
उन्होंने कहा था, “हम लोग लैंडलॉक्ड हैं. एक तरफ चीन है, एक तरफ से पाकिस्तान है और एक तरफ हिंदुस्तान. और इन सभी के पास न्यूक्लियर हथियार है. लेकिन हमारे पास अल्लाह के सिवा कुछ भी नहीं है. तो फिर जो ये आजादी की बात करते हैं, वो गलत बात करते हैं.’’
ये भी पढ़ें- फारूक अब्दुल्ला ने कहा- “पाकिस्तान का है POK और उसी का रहेगा”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)