Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फारूक ने सरकार को दी चुनौती, PoK से पहले लाल चौक पर फहराएं तिरंगा

फारूक ने सरकार को दी चुनौती, PoK से पहले लाल चौक पर फहराएं तिरंगा

बीजेपी ने फारूक के बयान  की आलोचना की

द क्विंट
भारत
Published:
फारूक ने हाल में ये टिप्पणी भी की थी कि पीओके भारत का हिस्सा कभी नहीं बन सकता
i
फारूक ने हाल में ये टिप्पणी भी की थी कि पीओके भारत का हिस्सा कभी नहीं बन सकता
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं. पाक अधिकृत कश्मीर पर लगातार बयानबाजी कर रहे अब्दुल्ला ने अब केंद्र सरकार को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पीओके में तिरंगा फहराने की बातें करने से पहले श्रीनगर के लाल चौक पर इसे फहराकर दिखाए.

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद जीएल डोगरा की 30वीं पुण्यतिथि के मौके एक कार्यक्रम में फारूक ने ये टिप्पणी की.

केंद्र और बीजेपी पीओके में झंडा फहराने की बातें कर रहे हैं. मैं उनसे कहता हूं कि वे पहले श्रीनगर के लाल चौक पर जाकर तिरंगा फहराएं. वे ऐसा कर नहीं सकते और पीओके की बातें करते हैं. 
फारूक अब्दुल्ला, अध्यक्ष, नेशनल कॉन्फ्रेंस 

बीजेपी ने की आलोचना

बीजेपी ने फारूक की टिप्पणी की आलोचना की है. पार्टी नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अलगाववादियों और आतंकवादियों को मजबूत कर रही है. उन्होंने कहा कि लाल चौक सहित राज्य के हर हिस्से में तिरंगा फहराया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने की फारूक के बयान की आलोचना(फाइल फोटोः PTI)

पीओके पर दिया था विवादित बयान

फारूक ने हाल में ये टिप्पणी भी की थी कि पीओके भारत का हिस्सा कभी नहीं बन सकता. अपनी इस टिप्पणी के बारे में अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने सिर्फ तथ्य कहा और पीओके के बारे में जो कुछ कहा वो सच है.

ये भी पढ़ें- फारूक के फिर बिगड़े बोल: पाक का है PoK, उनके पास भी है एटम बम

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘सच नहीं पसंद तो भुलावे में रहें’

अपनी टिप्पणी के बचाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा, “अगर आप सच सुनना पसंद नहीं करते तो भुलावे में ही रहें. सच ये है कि पीओके हमारा हिस्सा नहीं है और जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है. यही सच है.”

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला ने POK को बताया पाकिस्तान का हिस्सा

ये पूछे जाने पर कि क्या वो ऐसी टिप्पणियां करके भारतीय संवेदनाएं आहत नहीं कर रहे, उन्होंने कहा:

भारतीय संवेदना क्या होती है? क्या आप ये सोच रहे हैं कि मैं भारतीय नहीं हूं? आप किनकी संवेदनाओं की बात कर रहे हैं? उन दुष्टों के बारे में जिन्हें हमारी तकलीफें नहीं दिखाई देतीं? जो सीमा पर रहने वाले लोगों की तकलीफें नहीं देखते कि जब गोले बरसने शुरू होते हैं तो उन्हें कैसी तकलीफ से गुजरना पड़ता है.  
श्रीनगर के इसी लाल चौक पर तिरंगा फहराने की चुनौती दे रहे हैं फारूक(फाइल फोटोः PTI)

‘देश के लिए सम्मान सबसे अहम’

अपने तमाम विवादास्पद बयानों के बावजूद फारूक ने देश के लिए सम्मान को सबसे अहम बताया. उन्होंने उस घटना की निंदा की जिसमें कुछ दिन पहले राजौरी जिले में राष्ट्रगान के वक्त दो छात्र खड़े नहीं हुए.

फारूक ने कहा कि देश के लिए सम्मान महत्वपूर्ण है और राष्ट्रगान सबसे अधिक सम्माननीय है. उन्होंने कहा, “दोषियों के माफी मांगने तक सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और उन्हें हलफनामा देना चाहिए कि वे ऐसा दोबारा नहीं करेंगे.”

(इनपुटः PTI से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT