ADVERTISEMENTREMOVE AD

फारूक के फिर बिगड़े बोल: पाक का है PoK, उनके पास भी है एटम बम

एक हफ्ते में तीसरी बार दिया विवादित बयान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर से पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया है. कई दिनों से वे बार-बार पीओके पर विवादित बयान दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर के पीओके पर दिए बयान के बाद किसी का नाम लिए बगैर फारूक ने कहा, परमाणु बम से लैस पाकिस्तानियों ने क्या चूड़ियां पहन रखी हैं?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक ने बीजेपी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा “आपने एक पाकिस्तान बनाया, अब और कितने बनाओगे, इस देश के कितने टुकड़े करोगे?” पिछले एक हफ्ते में पीओके पर उनका ये तीसरा विवादित बयान है.

हां मैंने कहा कि पीओके पाकिस्तान का हिस्सा है, क्या उन्होंने चूड़ियां पहन रखी हैं? उनके पास भी एटम बम है, क्या आप चाहते हैं कि वो हमें मार डाले? आप तो महलों में बैठे हैं, उन लोगों के बारे में सोचो जो गरीब लोग सीमा पर रहते हैं जिन पर रोज बम गिरते हैं.
फारूक अब्दुल्ला, अध्यक्ष, नेशनल कॉन्फ्रेंस
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले बुधवार को फारूक ने पीओके पर विवादित बयान देते हुए कहा था, “कब तक बेगुनाहों का खून बहता रहेगा और हम ये कहते रहेंगे कि वो हमारा हिस्सा है? वो इनके बाप का हिस्सा नहीं है. 70 साल हो गए हैं. वो पाकिस्तान है, ये हिन्दुस्तान है और 70 साल से ये उसको हासिल नहीं कर सके. आज कहते हैं ये हमारा हिस्सा है.”

ये भी पढ़ें- फारूक अब्दुल्ला ने कहा- “पाकिस्तान का है POK और उसी का रहेगा”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री अहीर ने दिया था करारा जवाब

फारूक अब्दुल्ला के विवादित बयानों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने करारा जवाब दिया था. उन्होंने कहा था-

पीओके भारत का ही हिस्सा है और पिछली सरकारों की गलतियों के कारण ये पाकिस्तान के साथ ही. अगर भारत चाहे तो पीओके पर कब्जा करने से उसे कोई रोक नहीं सकता. क्योंकि ये हमारा अधिकार है.

नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के अध्यक्ष ने पिछले शनिवार को भी कश्मीर और पीओके पर विवादित बयान दिया था. तब उन्होंने कहा था, “मैं न सिर्फ हिंदुस्तान के लोगों से बल्कि पूरी दुनिया से कहना चाहता हूं कि जो हिस्सा पाकिस्तान का है वो पाकिस्तान का ही रहेगा और कश्मीर का जो हिस्सा हिंदुस्तान के पास है, वो हिंदुस्तान का है, जो कभी नहीं बदलेगा. चाहे कितनी भी जंग हो जाए ये नहीं बदलने वाला है.”

ये भी पढ़ें- PoK पर फारूक ने फिर दिया विवादित बयान, बताया पाक का हिस्सा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×