advertisement
बीजेपी(BJP) सांसद मुकेश राजपूत ने 1 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) को एक पत्र लिखकर फर्रुखाबाद(Farrukhabad) जिले का नाम बदलकर पांचाल नगर या अपर्कशी रखने की मांग की है.सांसद ने कहा कि महाभारत के समय में इस क्षेत्र को पांचाल कहा जाता था, जो पांडव रानी द्रौपदी के पिता द्रुपद द्वारा शासित राज्य था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, द्रुपद की राजधानी कपिल थी, जो जिले में स्थित है और जहां द्रौपदी का 'स्वयंवर' हुआ था
उन्होंने हिंदुओं और जैन दोनों के लिए कपिल के धार्मिक महत्व पर जोर देते हुए आगे कहा, "प्रथम जैन तीर्थंकर ऋषभदेव ने यहां एक धर्मोपदेश दिया था. संकिसा बौद्धों के लिए एक विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है. श्रीलंका, कंबोडिया, थाईलैंड, बर्मा (म्यांमार) और जापान जैसे देशों ने यहां बड़े बौद्ध विहार बनाए हैं.
माना जाता है कि 1714 में, मुगल शासक फर्रुखसियर ने शहर का नाम फर्रुखाबाद में बदल दिया, राजपूत ने अनुरोध किया कि "भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने" के लिए, फर्रुखाबाद जिले का नाम बदलकर पांचाल नगर या अपर्कशी कर दिया जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)