advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' जैसा बताया है. अब केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का कहना है कि मोदी को 'फादर ऑफ नेशन' कहने पर जिसे गर्व नहीं है वो भारतीय नहीं है. जितेंद्र सिंह के इस बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आपत्ति जताई है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फादर ऑफ नेशन कहे जाने को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान बताया है. उन्होंने साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से सवाल भी पूछा है.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि खुद को भारतीय नहीं मानने वाला ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘फादर ऑफ इंडिया’ कहे जाने पर गर्व महसूस नहीं करेगा. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा,
ट्रंप ने मोदी को ‘फादर ऑफ इंडिया’ कहे जाने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी किसी अमेरिकी राष्ट्रपति से किसी भारतीय पीएम के लिए ऐसा शब्द नहीं सुना है.
'फादर ऑफ इंडिया' वाले बयान परAIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीधा डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप एक जाहिल आदमी हैं और ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एल्विन प्रेस्ली तो हो सकते हैं, लेकिन फादर ऑफ इंडिया नहीं.
‘जहां तक उन्हें (मोदी) एल्विस प्रेस्ली कहने का सवाल है तो इसमें सच्चाई हो सकती है. इसलिए क्योंकि एल्विस प्रेस्ली के बारे में मैंने जो पढ़ा है वो (एल्विस प्रेस्ली) बेहतरीन गाना गाते थे और वो मजमा जमा करते थे. हमारे वजीर ए आजम (मोदी) भी अच्छा भाषण देते हैं, लोगों को जमा करते हैं. तो ये बात तो थोड़ा मिलती जुलती है. लेकिन फादर ऑफ नेशन तो दूर दूर तक कहीं मिलता नहीं है.’
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र के बीच 24 सितंबर को द्विपक्षीय बातचीत हुई थी, जिसके बाद ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)