Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FIFA WC 2022: Jung Kook की परफॉर्मेंस, आतिशबाजी से सजी ओपनिंग सेरेमनी - 10 फोटो

FIFA WC 2022: Jung Kook की परफॉर्मेंस, आतिशबाजी से सजी ओपनिंग सेरेमनी - 10 फोटो

FIFA World Cup 2022 Opening Ceremony Photos: फ्रांस के लेजेंड मार्सेल डेसैली ने फैंस के सामने विश्व कप ट्रॉफी पेश की

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>FIFA World Cup 2022 Opening Ceremony Photos</p></div>
i

FIFA World Cup 2022 Opening Ceremony Photos

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

FIFA World Cup 2022 Opening Ceremony Highlights: फीफा विश्व कप 2022 का उद्घाटन समारोह कतर के अल बायत स्टेडियम, अल खोर में रविवार, 20 नवंबर को प्रशंसकों की जोरदार तालियों के बीच शुरू हुआ. इसके पहले 30 सेकंड की उलटी गिनती हुई. उद्घाटन समारोह में सबसे पहले कतर का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ और साथ ही कुछ शानदार लाइट वर्क भी प्रदर्शित किया गया.

कुछ खूबसूरत आतिशबाजी और फीफा विश्व कप के गीतों के बाद, BTS सिंगर Jung Kook ने दर्शकों की भीड़ से जोरदार तालियों के बीच सेंट्रल स्टेज पर एंट्री मारी. उन्होंने अपना फेमस ट्रैक 'ड्रीमर्स' का प्रदर्शन किया, जिसमें कतर के गायक फहद अल कुबैसी ने भी उनका साथ दिया.

उद्घाटन समारोह से पहले फ्रांस के लेजेंड्री प्लेयर मार्सेल डेसैली ने प्रशंसकों के सामने विश्व कप ट्रॉफी पेश की. उन्होंने ट्रॉफी को प्रशंसकों को दिखाने के लिए उठाया, और दर्शकों ने इस पूर्व फुटबॉलर को जोर से चीयर किया. बता दें कि आज टूर्नामेंट का पहला मुकाबला होस्ट कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जा रहा है.

अल बायत स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी के बीच मैस्कट लईब

(फोटो- @FIFAWorldCup)

अल बायत स्टेडियम में इक्वाडोर के फैंस

(फोटो- @FIFAWorldCup)

अल बायत स्टेडियम में कतर के फैंस

(फोटो- @FIFAWorldCup)

फ्रांस के लेजेंड्री प्लेयर मार्सेल डेसैली ने फैंस के सामने विश्व कप ट्रॉफी पेश की

(फोटो- @FIFAWorldCup)

पुरी : फीफा विश्व कप के उद्घाटन मैच से पहले रेत की फीफा ट्रॉफी को अंतिम रूप देते कलाकार सुदर्शन पटनायक

(फोटो- पीटीआई)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ओपनिंग सेरेमनी के दौरान अल बायत स्टेडियम में आतिशबाजी का दृश्य

(फोटो- पीटीआई)

अमेरिकी अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन ओपनिंग सेरेमनी में फीफा विश्व कप के एम्बेसडर घनिम अल मुफ्ताह के बगल में मंच पर बैठे

(फोटो- पीटीआई)

ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करते साउथ कोरियन सिंगर Jung Kook

(फोटो- पीटीआई)

ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करते आर्टिस्ट

(फोटो- पीटीआई)

ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करते आर्टिस्ट

(फोटो- पीटीआई)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT