Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FIFA VS ICC: क्रिकेट से फुटबॉल में 26 गुना ज्यादा पैसा, खिलाड़ियों की फीस कितनी?

FIFA VS ICC: क्रिकेट से फुटबॉल में 26 गुना ज्यादा पैसा, खिलाड़ियों की फीस कितनी?

FIFA वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को करीब 342 करोड़ रुपये मिलेंगे, क्रिकेट वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को करीब 13 करोड़ मिले

वकार आलम
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>FIFA VS ICC: क्रिकेट से फुटबॉल में 26 गुना ज्यादा पैसा, खिलाड़ियों की फीस कितनी?</p></div>
i

FIFA VS ICC: क्रिकेट से फुटबॉल में 26 गुना ज्यादा पैसा, खिलाड़ियों की फीस कितनी?

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

फीफा वर्ल्डकप 2022 (FIFA World Cup 2022) इस बार कतर में खेला जा रहा है. फुटबॉल पसंद करने वाले लोग कतर पहुंच रहे हैं. ये ऐसा खेल है जो बड़े पैमाने पर पूरी दुनिया में खेला जाता है. भारतीय टीम भले ही अभी फुटबॉल में बहुत कमाल नहीं कर पाती है लेकिन यहां फुटबाल के चाहने वालों की भरमार है. इसके अलावा भारत में क्रिकेट को भी बहुत पसंद किया जाता है. तो खेल को चाहने वाले लोग ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि आखिर क्रिकेट वर्ल्डकप और फुटबॉल वर्ल्डकप में पैसे का कितना अंतर है और दोनों ही खेलों के स्टार प्लेयर्स को कितना पैसा मिलता है.

फीफा वर्ल्डकप में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें 6 एशिया से हैं लेकिन इसमें भारत की टीम शामिल नहीं है. चलिए पहले आपको दोनों वर्ल्डकप का प्राइज मनी बताते हैं फिर बताएंगे कि टॉप 5 खिलाड़ी कितना पैसा कमाते हैं.

फीफा वर्ल्डकप के आगे नहीं टिकता आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप

ICC क्रिकेट टी20 वर्ल्डकप में कितनी प्राइज मनी? पैसों के मामले में फीफा वर्ल्डकप के सामने क्रिकेट का टी20 वर्ल्डकप कहीं नहीं टिकता है. हाल ही में आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप कराया है. जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रहा था. इसमें आईसीसी ने कुल 45.68 करोड़ रुपये खर्च किये. जिसमें विजेता टीम को करीब 13.05 करोड़ रुपये दिये गये और उपविजेता टीम को लगभगल 6.52 करोड़ रुपये मिले. जबकि सैमीफाइनल हारने वाली टीम को करीब 3.26 करोड़ रुपये दिये गये.

फीफा वर्ल्डकप में कितनी प्राइज मनी? फीफा वर्ल्डकप इस बार कतर में खेला जा रहा है. जो 20 नवंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक चलेगा. इसमें फीफा प्राइज मनी के तौर पर कुल 3585 करोड़ रुपये खर्च करेगा. जिसमें विजेता टीम को करीब 342 करोड़ और उपविजेता टीम को लगभग 244 करोड़ रुपये दिये जाएंगे. जबकि सेमीफाइनल हारने वाली टीम को 220 करोड़ रुपये मिलेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्रिकेट और फुटबॉल खिलाड़ियों को कितना पैसा मिलता है? क्रिकेट और फुटबॉल दोनों में ही सभी टीमें अपने खिलाड़ियों को वर्ल्डकप खेलने के लिए अलग-अलग फीस देती हैं. हम यहां आपको दोनों खेलों के वो टॉप पांच देश बता रहे हैं जो अपने खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा पैसा देते हैं. ये वो फीस है जो बोर्ड अपने एक खिलाड़ी को एक मैच के लिए देते हैं.

फीफा वर्ल्ड कप में टॉप-5 टीमों के खिलाड़ियों की मैच फीस

  1. ब्राजीलः करीब 4.85 लाख रुपये

  2. फ्रांसः करीब 3.31 लाख रुपये

  3. स्पेनः करीब 2.90 लाख रुपये

  4. जर्मनीः करीब 2.65 लाख रुपये

  5. इंग्लैंडः करीब 2.48 लाख रुपये

टी20 वर्ल्ड कप में टॉप-5 टीमों के खिलाड़ियों की मैच फीस

  1. इंग्लैंडः 5.1 लाख रुपये

  2. ऑस्ट्रेलियाः 4.44 लाख रुपये

  3. भारतः 3 लाख रुपये

  4. न्यूजीलैंडः 2 लाख रुपये

  5. पाकिस्तानः 1.38 हजार रुपये

फीफा वर्ल्ड कप के सारे आपडेट्स आप यहां क्लिक कर ले सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT