Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FIFA WC 2022: रोनाल्डो, मेस्सी...किन खिलाड़ियों का हो सकता है आखिरी WC, 10 फोटो

FIFA WC 2022: रोनाल्डो, मेस्सी...किन खिलाड़ियों का हो सकता है आखिरी WC, 10 फोटो

Robert Lewandowski भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनका ये आखिरी विश्व कप हो सकता है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>FIFA World Cup 2022&nbsp;कतर में&nbsp;20 नवंबर से 18 दिसंबर 2022 तक खेला जाएगा.</p></div>
i

FIFA World Cup 2022 कतर में 20 नवंबर से 18 दिसंबर 2022 तक खेला जाएगा.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

कतर और इक्वाडोर के बीच मुकाबले के साथ फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) का आगाज होने वाला है. 20 नवंबर से 18 दिसंबर 2022 तक 64 मैच खेले जाएंगे. दुनियाभर से 32 टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है, जिन्हें आठ ग्रुपों में बांटा गया है. इस टूर्नामेंट में कई फुटबॉल फैंस का दिल टूट सकता है, क्योंकि कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. इनसें क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेस्सी, नेमार जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं.

ल्युका मॉड्रिच को 2018 फीफा विश्व कप का गोल्डन बॉल पुरस्कार मिला था. ल्युका क्रोएशियाई फुटबॉल खिलाड़ी हैं इस टीम के कप्तान हैं.

(फोटो: ट्विटर)

अर्जेंटीना के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी इस साल अपना अंतिम टूर्नामेंट खेल सकते हैं. मेस्सी ने  786 गोल किए हैं और नंबर 3 पर हैं.

(फोटो: ट्विटर)

पुर्तगाल टीम के मुख्य खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबोल खिलाड़ियो में से एक हैं. उनका ये आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. रोनाल्डो ने 818 गोल किए हैं और नंबर एक पर हैं. 

(फोटो: ट्विटर)

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी नेमार कह चुके हैं कि इस साल कतर में खेले जाने वाला विश्व कप उनके करियर का आखिरी वैश्विक टूर्नामेंट हो सकता है.

(फोटो: ट्विटर)

Robert Lewandowski: पोलैंड के स्टार फुटबॉलर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की का भी ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता हौ.  

(फोटो: ट्विटर)

करीम मुस्तफा बेंजेम फ्रांसीसी फुटबॉलर हैं. वह ला लीगा क्लब रियल मैड्रिड और फ्रांस की राष्ट्रीय टीम के लिए स्ट्राइकर के रूप में खेलते हैं. उनका भी ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है.

(फोटो: ट्विटर)

गैरेथ फ्रैंक बेल वेल्श टीम के फुटबॉलर हैं. टीम में ये एक स्ट्राइकर की भूमिका निभाते हैं.

(फोटो: ट्विटर)

फुटबॉलर लुइस अल्बर्टो सुआरेज डियाजू 36 साल के हैं. लुइस 84 मैचो में 45 गोल करके सर्वश्रेष्ठ स्कोरर में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं.

(फोटो: ट्विटर)

सर्जियो बास्क्वेट विश्व के सबसे बेहतर खिलाड़ियों में से एक हैं. इस साल अपना आखिरी विश्व कप मैच खेल सकते हैं.

(फोटो: ट्विटर)

मैनुअल नेउर इस साल विश्व कप के बाद अलविगदा कह सकते हैं. नेउर जर्मनी के फुटबॉलर हैं.

(फोटो: ट्विटर)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT