Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FIFA World Cup: अर्जेंटीना की जीत पर इंटरनेशनल मीडिया ने क्या लिखा?

FIFA World Cup: अर्जेंटीना की जीत पर इंटरनेशनल मीडिया ने क्या लिखा?

अर्जेंटीना और उसके चैंपियन मेसी की खबरों से भरा रहा देश-विदेश का अखबार. देखिए इन तस्वीरों में.

अश्लेषा ठाकुर
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>FIFA World Cup 2022 Winner:अर्जेंटीना ने तीसरी पर खिताब पर कब्जा किया-फ्रांस हारा</p></div>
i

FIFA World Cup 2022 Winner:अर्जेंटीना ने तीसरी पर खिताब पर कब्जा किया-फ्रांस हारा

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर इतिहास रच दिया. लियोनेल मेसी ने रविवार को अर्जेंटीना को फ्रांस के खिलाफ फाइनल में जीत दिलाने के बाद इस साल के विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का गोल्डन बॉल जीता. मेसी ने दोहा में फाइनल में दो बार स्कोर किया, टूर्नामेंट में अपने गोलों की संख्या को सात तक ले गए और शूट-आउट में भी स्कोर करके अर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराने में मदद की.

देश और दुनिया भर के अखबारों ने फीफा वर्ल्ड कप की खबर को प्रमुखता से छापा है. आइए देखते हैं, अखबारों की हैडलाइन.

दैनिक भास्कर ने विश्व चैंपियन अर्जेंटीना की जीत और 20 साल बाद ट्रॉफी का यूरोप से बाहर जाने की बात को प्रमुखता से छापा.

स्क्रीनशॉट: दैनिक भास्कर 

The Indian Express ने इस जीत को मेसी, एंबापे और फुटबॉल, सब की जीत बताई है.

स्क्रीनशॉट: The Indian Express

जबरदस्त फाइनल ने दिया 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑलटाइम' के सवाल का जवाब की बात,  The Telegraph ने लिखी है.

स्क्रीनशॉट: The Telegraph

ALJAZEERA ने अर्जेंटीना के लिए विश्व कप उठाते हुए मेसी की आंखों में राहत और खुशी के आंसू भरे लम्हे के बारे में खूबसूरती से लिखा है. 

स्क्रीनशॉट: ALJAZEERA

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नवभारत टाइम्स (NBT) ने विश्व विजेता "मेसीहा" के शानदार प्रदर्शन और रोमांचकारी फाइनल मैच की खबर छापी है.

स्क्रीनशॉट: नवभारत टाइम्स (NBT)

अमर उजाला ने फुटबॉल विश्व विजेता अर्जेंटीना को बादशाह के खिताब से संबोधित करते हुए पेनाल्टी शूटआउट की बारीकी का जिक्र किया है.

स्क्रीनशॉट: 

लियोनेल मेसी के करियर में अब कोई कमी नहीं. उनके शानदार करियर में अब वर्ल्ड कप टाइटल भी शामिल है, USA Today की हैडलाइन.

स्क्रीनशॉट: USA TODAY 

The New York Times ने अपनी हैडलाइन में लिखा" मेसी और अर्जेंटीना का लंबा इंतजार रंग लाया".

स्क्रीनशॉट: The New York Times 

हिन्दी अखबार हिंदुस्तान ने अर्जेंटीना के 36 साल के इंतजार और मेहनत के बाद विश्व चैंपियन बनने की बात को प्रमुखता दी. 

स्क्रीनशॉट: हिंदुस्तान 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT