Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Argentina vs France,FIFA WC Final: मेसी को शानदार विदाई,अर्जेंटीना का वर्ल्डकप

Argentina vs France,FIFA WC Final: मेसी को शानदार विदाई,अर्जेंटीना का वर्ल्डकप

FIFA World Cup 2022 Argentina vs France Final Highlight: आखिरकार लियोनेल मेसी ने जीता अपना पहला वर्ल्डकप- हाइलाइट्स

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
<div class="paragraphs"><p>FIFA World Cup 2022 Final Argentina Vs France Latest News Update</p></div>
i

FIFA World Cup 2022 Final Argentina Vs France Latest News Update

(फोटो- फीफा वर्ल्डकप/ट्विटर)

advertisement

FIFA World Cup 2022 Final Argentina Vs France Latest News Updates: अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्डकप का रोमांचक फाइनल मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में जीत लिया है. एमबाप्पे ने इस मुकाबले में 3 गोल दागकर भले ही गोल्डन बूट अपने नाम किया हो लेकिन GOAT लियोनेल मेसी को आखिरकार अपना पहला वर्ल्डकप मिल गया.

अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच का यह फाइनल मुकाबला कतर के लुसैल स्टेडियम में खेला जा रहा है. लुसैल स्टेडियम के अंदर तो दर्शकों की संख्या 88 हजार से अधिक थी, लेकिन दुनिया भर के अरबों लोगों ने अपने टीवी और मोबाइल पर इसे देखा.

FIFA World Cup Final Live Score: गोल्डन बूट की रेस कौन जीत रहा है?

टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बूट दिया जाता है. इसे जीतने की रेस में चार खिलाड़ी हैं, जो इस फाइनल मुकाबले में खेल रहे हैं. अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे पांच गोल से बराबरी पर हैं, जबकि अल्वारेज और जिरूड ने चार-चार बार गोल किए हैं. यदि खेल इसी स्थिर में समाप्त होता है, तो मेसी गोल्डन बूट जीतेंगे, क्योंकि उनके पास अधिक असिस्ट है.

FIFA World Cup Final Live Score: फाइनल मुकाबले में इन 6 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर 

फाइनल का सभी फुटबॉल फैंस का इन्तजार है क्योंकि फ्रांस के एम्बाप्पे और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. लेकिन इसके अलावा दोनों ही टीमों में ऐसे कई खिलाड़ी है जो अपने बूते पर खेल का रुख मोड़ सकते हैं.

लिएंड्रो परेडेस- नीदरलैंड के खिलाफ 66वें मिनट में अर्जेंटीना के लिए बेंच से पिच पर आए परेडेस ने मिडफील्ड में जान फूंक दी थी.अर्जेंटीना vs फ्रांस मैच मेंअर्जेंटीना को इन पर काफी भरोसा रहेगा.

एमी मार्टिनेज- नीदरलैंड के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में स्टार साबित हुए थे.अर्जेंटीना vs फ्रांस के फाइनल मुकाबले मेंमार्टिनेज पर नजर रहेगी.

ऑउरेलिय टचौमेनी- ऑउरेलिय टचौमेनी मैदान में फूर्तीले नजर आते हैं. अबतक टूर्नामेंट में प्रदर्शन शानदार रहा है.

ओलिवियर जिरूड- स्ट्राइकर के रुप में फ्रांस के लिए बेहतरीन प्रर्दशन किया. अर्जेंटीना के साथ होने वाले फाइनल में जिरूड पर नजर बनी रहेगी.

FIFA World Cup Final Live Score: लाइनअप तैयार, जानिए ओपनिंग 11

अर्जेंटीना- एमी मार्टिनेज (गोलकीपर), मोलिना, रोमेरो, ओटामेंडी, एक्यूना, डी पॉल, फर्नांडीज, मैक एलिस्टर, डि मारिया, मेस्सी, अल्वारेज

फ्रांस- लोरिस (गोलकीपर), कौंडे, उपामेकानो, वरान, टी. हर्नांडेज़, रैबियोट, ऑउरेलिय टचौमेनी, एम्बाप्पे, ग्रीजमैन, डेम्बेले, जिरूड

रेफरी: सिजमोन मार्सिनीक (पोलैंड)

अर्जेंटीना की ओर से क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उतरी स्टार्टिंग 11 में केवल एक बदलाव हुआ है. एंजेल डि मारिया - जिन्होंने पोलैंड पर ग्रुप स्टेज की जीत के बाद से स्टार्टिंग 11 में नहीं रखा गया है, और जिन्होंने नीदरलैंड पर क्वार्टर फाइनल जीत में केवल आठ मिनट खेले थे- उन्हें Leandro Paredes की जगह बुलाया गया है.

फ्रांस की टीम में 2 बदलाव हैं. उपामेकानो और एड्रियन रैबियोट दोनों वायरस से रिकवर करने के बाद वापसी कर रहे हैं, जबकि इब्राहिमा कोनाटे और यूसुफ फोफाना बेंच पर हैं.

फ्रांस के स्टार्टिंग 11 से पांच खिलाड़ी - लोरिस, वरान, ग्रीजमैन, एम्बाप्पे और जिरूड - ने मास्को में 2018 वर्ल्ड कप फाइनल में भी शुरुआत की थी. दूसरी तरफ अर्जेंटीना से मेसी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2014 फाइनल में रियो में जर्मनी का सामना करने वाली अर्जेंटीना टीम से बचे हैं.

FIFA World Cup Final Live Score: कब और कहां देखें फाइनल मुकाबला?

यह खिताबी मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे मैच शुरू होगा. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट Sports18 और Sports18 HD पर होगा. फैंस फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर भी देख सकते हैं.

डिटेल में खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.

Argentina vs France Live Score, FIFA World Cup Final: किस टीम ने आजतक कितने वर्ल्डकप जीते हैं?

अगर आज अर्जेंटीना जीत जाता है, तो वह ब्राजील (20 साल पहले जापान में) के बाद ट्रॉफी उठाने वाला यूरोप के बाहर का पहला देश बन जाएगा. दूसरी तरफ यदि फ्रांस जीतता है, तो वह ब्राजील (60 साल पहले चिली में) के बाद लगातार दूसरा वर्ल्डकप जीतने वाली पहली टीम होगी. दोनों ही मामले में दोनों का यह तीसरा वर्ल्डकप होगा.

5 वर्ल्डकप:

ब्राजील (1958, 1962, 1970, 1994, 2002)

4 वर्ल्डकप:

इटली (1934, 1938, 1982, 2006)

जर्मनी (1954, 1974, 1990, 2014)

2 वर्ल्डकप:

उरुग्वे (1930, 1950)

अर्जेंटीना (1978, 1986)

फ्रांस (1998, 2018)

1 वर्ल्डकप:

इंग्लैंड (1966), स्पेन (2010)

Argentina vs France Live Score, FIFA World Cup Final: ग्रीजमैन-एम्बाप्पे आज बना सकते हैं ये खास रिकॉर्ड

केवल चार खिलाड़ियों ने एक से अधिक वर्ल्ड कप फाइनल में गोल किए हैं: वावा (1958 और 1962), पेले (1958 और 1970), पॉल ब्रेटनर (1974 और 1982) और जिनेदिन जिदान (1998 और 2006). 2018 फाइनल में गोल करने वाले एंटोनी ग्रीजमैन और किलियन एम्बाप्पे, दोनों के पास आज रात उस खास लिस्ट में अपना नाम जोड़ने का मौका है.

Argentina vs France Live Score, FIFA World Cup Final: अर्जेंटीना या फ्रांस- हेड टू हेड मैच में अबतक कौन भारी ? 

अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुए आज तक के मुकाबलों में अर्जेंटीना भारी पड़ा है. दोनों के बीच हुए कुल 12 मुकाबलों में अर्जेंटीना ने छह जीत, फ्रांस तीन हासिल किये हैं जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं.

Argentina vs France Live, FIFA World Cup Final: पिच पर आए खिलाड़ी, वार्मअप शुरू 

लुसैल स्टेडियम में फाइनल मुकाबले से पहले खिलाड़ी प्री-गेम वॉर्म अप के लिए पिच पर बाहर आ गए हैं और वहां मौजूद 80 हजार से अधिक फैंस जोर-जोर से तालियां बजा रहे हैं.

Argentina vs France Live,FIFA World Cup Final:गोल के करीब आया अर्जेंटीना लेकिन लाइन रेफरी ने बताया ऑफसाइड 

2 मिनट: मैच की पहली वार्निंग डी पॉल को मिली है जिन्होंने अनावश्यक रूप से रैबियोट को पीछे धकेल दिया है. रेफरी खुश नहीं है, और प्लेयर को लगाम लगाने के लिए कहा है.

Argentina vs France Live,FIFA World Cup Final: शुरूआती मिनट में अर्जेंटीना टॉप पर

शुरूआती मिनट में अर्जेंटीना ने पोजेशन अपने पास रखा है और अबतक एक शॉर्ट टारगेट पर दागा है.

Argentina vs France Live,FIFA World Cup Final: अर्जेंटीना को पहला कार्नर

अर्जेंटीना ने दबाव बनाया हुआ है. 8 वें मिनट में अर्जेंटीना ने कॉर्नर फोर्स किया जिसके राइट फ्लैंक से मेसी ने लिया. हालांकि इसका टीम कोई फायदा नहीं उठा सकी. इस कोशिश में फ़्रांस के कप्तान और गोलकीपर ह्यूगो लोरिस को चोट आई है. उन्होंने रोमेरो के एल्बो से रिब में चोट आई. वह खेल जारी रखने के लिए फिट हैं, लेकिन टोटेनहम टीम के अपने साथी के चैलेंज से बहुत खुश नहीं है.

Argentina vs France Live,FIFA World Cup Final:  एमबाप्पे का पहला टच 

13 मिनट: एमबाप्पे के लिए मैच का पहला टच. लेफ्ट फ्लैंक पर खेल रहे एमबाप्पे ने रैबियोट के साथ मिलकर टच एंड गो की कोशिश की लेकिन बॉल को अर्जेंटीना के गोलकीपर एमी मार्टिनेज ने आसानी से कलेक्ट कर लिया.

Argentina vs France Live,FIFA World Cup Final:  फ्रांस को पहला फ्रीकिक

19 मिनट: डी के बाहर फ़ाउल के बाद फ्रांस को पहला फ्रीकिक मिला जिसे स्ट्राइकर जिरूड ने लिया. कबीले-तारीफ शॉर्ट के बावजूद वह एमी मार्टिनेज को कोई चैलेंज नहीं दे पाए.

Argentina vs France Live,FIFA World Cup Final:  अर्जेंटीना को पहली पेनल्टी 

फ्रांस के डी के अंदर फ्रांसीसी विंगर डेम्बेले ने फ़ाउल किया जिसके बाद अर्जेंटीना को पहली पेनल्टी मिली.

Argentina vs France Live,FIFA World Cup Final: पहला वार मेसी का, पेनल्टी से गोल

डेम्बेले की गलती फ्रांस को भारी पड़ी. मेसी ने आसानी से पेनल्टी को गोल में तब्दील कर दिया है. यह वर्ल्डकप 2022 में मेसी का 6th गोल है. इसके साथ मेसी गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे पहुंच गए हैं. इस बीच, फ्रांस के फैंस में सन्नाटा छा गया है.

Argentina vs France Live,FIFA World Cup Final:  30 मिनट का खेल खत्म, स्कोर अर्जेंटीना के पक्ष में 1-0 

अर्जेंटीना इस समय पूरी तरह से नियंत्रण में दिख रहा है जबकि फ्रांस के फॉरवर्ड लाइन से लेकर डिफेंस लाइन तक शेप में नहीं है. फ़्रांस ने अभी तक टारगेट पर एक शॉर्ट नहीं मारा है, यानी उनका अटेम्प्ट अभी 0 है.

Argentina vs France Live,FIFA World Cup Final: मेसी के नाम एक और रिकॉर्ड 

35 वर्षीय लियोनेल मेसी मेंस वर्ल्ड कप के हर नॉकआउट स्टेज में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने इस साल के टूर्नामेंट से पहले कभी भी विश्व कप में नॉकआउट गोल नहीं किया था.

Argentina vs France Live,FIFA WC Final:अर्जेंटीना का दूसरा गोल,मेसी के बाद डी मरिया का कमाल

पहले ही हाफ ने अर्जेंटीना ने फ्रांस को शांत कर दिया है. 36वें मिनट में अर्जेंटीना के विंगर डी मरिया ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल दाग दिया है. मेसी ने मैक एलिस्टर को बॉल दिया, और मैक एलिस्टर ने डी मरिया को शानदार असिस्ट दिया.

Argentina vs France Live,FIFA WC Final: पहले ही हाफ में फ्रांस ने 2 खिलाड़ी बदले 

मजबूरन फ्रांस को प्लेइंग 11 में 2 बदलाव करना पड़ा है. डेम्बेले बाहर आ गए हैं, जो आज शुरू से ही ऑफ लग रहे हैं. साथ ही स्ट्राइकर जिरूड भी बाहर गए हैं, जो कथित तौर पर घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं. दोनों के स्थान पर: थुरम और कोलो मुआनी आये हैं. एम्बाप्पे अब फ्रांस के लिए अटैकिंग लाइन का नेतृत्व कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Argentina vs France Live,FIFA WC Final: 7 मिनट का एडेड टाइम 

दो गोल और बहुत सारे फाऊल के साथ 45 मिनट का खेल खत्म होने के बाद 7 मिनट का एडेड टाइम जोड़ा गया है.

Argentina vs France Live,FIFA WC Final: पहले हाफ का खेल खत्म, अर्जेंटीना फुल कंट्रोल में 

पहले हाफ का खेल बीत जाने के साथ अर्जेंटीना फुल कण्ट्रोल में है. टीम मेसी और डी मरिया के गोल की बदौलत 2-0 से आगे है जबकि फ्रांस ने 2 बदलाव कर दिए हैं. डेम्बेले और जिरूड को बाहर बुला लिया गया है. अब फ्रांस अटैकिंग लाइन को एमबाप्पे लीड कर रहे हैं.

Argentina vs France Live,FIFA WC Final: दूसरा हाफ शुरू, अर्जेंटीना 2-0 से आगे

खिलाड़ी फिर से पिच पर आ गए हैं और इस महत्वपूर्ण खिताबी मुकाबले का दूसरा हाफ शुरू हो गया है. दोनों टीमों ने हाफ टाइम में कोई और बदलाव नहीं किया है.

Argentina vs France Live,FIFA WC Final: फ्रांस के Rabiot को येलो कार्ड दिखाया गया

Argentina vs France Live,FIFA WC Final:  अर्जेंटीना का पहला सब्स्टिट्यूशन, डी मरिया की जगह Marcos Acuna

अर्जेंटीना ने पहला सब्स्टिट्यूशन कर दिया है. टीम के लिए दूसरा गोल करने वाले डी मरिया की जगह मार्कोस अकूना पिच पर आये हैं.

Argentina vs France Live,FIFA WC Final: फ्रांस के लिए फिर से एक साथ 2 बदलाव 

71 मिनट: फ्रांस के लिए फिर से एक साथ 2 बदलाव, ग्रीजमैन और हर्नांडेज बाहर. उनकी जगह विंगर कोमैन और मिडफील्डर कैमाविंगा पिच पर.

Argentina vs France Live,FIFA WC Final: फ्रांस की वापसी, एमबाप्पे की पेनल्टी गोल

फ्रांस ने गोल कर एकतरफा दिख रहे मैच में वापसी कर ली है.

Argentina vs France Live,FIFA WC Final: फ्रांस की वापसी, एमबाप्पे ने दागे 2 गोल

यह आश्चर्यजनक है! एकतरफा दिख रहे मुकाबले को एमबाप्पे ने अकेले पलट दिया है. तीन मिनट पहले फ्रांस मुकाबले से बाहर दिख रहा था. लेकिन 97 सेकंड के अंदर एक पेनल्टी गोल और एक फिल्ड गोल कर एमबाप्पे ने मुकाबला बराबर पर ला खड़ा किया है. अब गोल्डन बूट की रेस में एमबाप्पे (7) लियोनेल मेसी (6) से आगे हो गए हैं.

Argentina vs France Live,FIFA WC Final: 8 मिनट का एडेड टाइम 

FULL TIME: Argentina 2-2 France: एक्स्ट्रा टाइम में मैच, दोनों टीम के पास खिताब जीतने के लिए 30 मिनट का समय 

Argentina vs France Live,FIFA WC Final: एक्स्ट्रा टाइम का मुकाबला शुरू 

अर्जेंटीना ने एक बदलाव करते हुए अपने राइट-बैक मोलिना की जगह मोंटिएल को शामिल किया है.

Argentina vs France Live,FIFA WC Final: अर्जेंटीना की वापसी,मेसी का शानदार गोल

अर्जेंटीना खिताब से अब 9 मिनट दूर है और फ्रांस के पास वापसी के लिए इतना ही वक्त है. मेसी ने एक्स्ट्रा टाइम में गोल करके अर्जेंटीना को 3-2 से बढ़त दे दी है. फिर से गोल्डन बूट की रेस में मेसी एसिस्ट की सहायता से एमबाप्पे से आगे आ गए हैं.

Argentina vs France Live,FIFA WC Final: एमबाप्पे की हैट्रिक, स्कोर 3-3 से बराबर

एमबाप्पे ने पेनल्टी से एक और गोल करके फिर से फ़्रांस की वापसी करा दी है. एक बार फिर गोल्डन बूट की रेस में एमबाप्पे ने मेसी को पीछे छोड़ दिया है.

Argentina vs France Live,FIFA WC Final: स्कोर 3-3 ,पेनल्टी शूटआउट से होगा फैसला

विश्वकप के इतिहास में तीसरी बार फाइनल में पेनल्टी शूटआउट से विजेता का फैसला होगा.

PENALTIES: France 1-0 Argentina. 

PENALTIES: France 1-1 Argentina. 

PENALTIES: France 1-2 Argentina. 

PENALTIES: France 1-3 Argentina. 

Argentina vs France,FIFA WC Final: मेसी को शानदार विदाई,अर्जेंटीना का वर्ल्डकप

पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना ने तीसरा वर्ल्डकप जीता, आखिरकार मेसी का सपना हुआ पूरा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Dec 2022,07:00 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT