advertisement
FIFA World Cup 2022 Final Argentina Vs France Latest News Updates: अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्डकप का रोमांचक फाइनल मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में जीत लिया है. एमबाप्पे ने इस मुकाबले में 3 गोल दागकर भले ही गोल्डन बूट अपने नाम किया हो लेकिन GOAT लियोनेल मेसी को आखिरकार अपना पहला वर्ल्डकप मिल गया.
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच का यह फाइनल मुकाबला कतर के लुसैल स्टेडियम में खेला जा रहा है. लुसैल स्टेडियम के अंदर तो दर्शकों की संख्या 88 हजार से अधिक थी, लेकिन दुनिया भर के अरबों लोगों ने अपने टीवी और मोबाइल पर इसे देखा.
टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बूट दिया जाता है. इसे जीतने की रेस में चार खिलाड़ी हैं, जो इस फाइनल मुकाबले में खेल रहे हैं. अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे पांच गोल से बराबरी पर हैं, जबकि अल्वारेज और जिरूड ने चार-चार बार गोल किए हैं. यदि खेल इसी स्थिर में समाप्त होता है, तो मेसी गोल्डन बूट जीतेंगे, क्योंकि उनके पास अधिक असिस्ट है.
फाइनल का सभी फुटबॉल फैंस का इन्तजार है क्योंकि फ्रांस के एम्बाप्पे और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. लेकिन इसके अलावा दोनों ही टीमों में ऐसे कई खिलाड़ी है जो अपने बूते पर खेल का रुख मोड़ सकते हैं.
लिएंड्रो परेडेस- नीदरलैंड के खिलाफ 66वें मिनट में अर्जेंटीना के लिए बेंच से पिच पर आए परेडेस ने मिडफील्ड में जान फूंक दी थी.अर्जेंटीना vs फ्रांस मैच मेंअर्जेंटीना को इन पर काफी भरोसा रहेगा.
एमी मार्टिनेज- नीदरलैंड के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में स्टार साबित हुए थे.अर्जेंटीना vs फ्रांस के फाइनल मुकाबले मेंमार्टिनेज पर नजर रहेगी.
ऑउरेलिय टचौमेनी- ऑउरेलिय टचौमेनी मैदान में फूर्तीले नजर आते हैं. अबतक टूर्नामेंट में प्रदर्शन शानदार रहा है.
ओलिवियर जिरूड- स्ट्राइकर के रुप में फ्रांस के लिए बेहतरीन प्रर्दशन किया. अर्जेंटीना के साथ होने वाले फाइनल में जिरूड पर नजर बनी रहेगी.
अर्जेंटीना- एमी मार्टिनेज (गोलकीपर), मोलिना, रोमेरो, ओटामेंडी, एक्यूना, डी पॉल, फर्नांडीज, मैक एलिस्टर, डि मारिया, मेस्सी, अल्वारेज
फ्रांस- लोरिस (गोलकीपर), कौंडे, उपामेकानो, वरान, टी. हर्नांडेज़, रैबियोट, ऑउरेलिय टचौमेनी, एम्बाप्पे, ग्रीजमैन, डेम्बेले, जिरूड
रेफरी: सिजमोन मार्सिनीक (पोलैंड)
अर्जेंटीना की ओर से क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उतरी स्टार्टिंग 11 में केवल एक बदलाव हुआ है. एंजेल डि मारिया - जिन्होंने पोलैंड पर ग्रुप स्टेज की जीत के बाद से स्टार्टिंग 11 में नहीं रखा गया है, और जिन्होंने नीदरलैंड पर क्वार्टर फाइनल जीत में केवल आठ मिनट खेले थे- उन्हें Leandro Paredes की जगह बुलाया गया है.
फ्रांस की टीम में 2 बदलाव हैं. उपामेकानो और एड्रियन रैबियोट दोनों वायरस से रिकवर करने के बाद वापसी कर रहे हैं, जबकि इब्राहिमा कोनाटे और यूसुफ फोफाना बेंच पर हैं.
फ्रांस के स्टार्टिंग 11 से पांच खिलाड़ी - लोरिस, वरान, ग्रीजमैन, एम्बाप्पे और जिरूड - ने मास्को में 2018 वर्ल्ड कप फाइनल में भी शुरुआत की थी. दूसरी तरफ अर्जेंटीना से मेसी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2014 फाइनल में रियो में जर्मनी का सामना करने वाली अर्जेंटीना टीम से बचे हैं.
यह खिताबी मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे मैच शुरू होगा. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट Sports18 और Sports18 HD पर होगा. फैंस फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर भी देख सकते हैं.
डिटेल में खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
अगर आज अर्जेंटीना जीत जाता है, तो वह ब्राजील (20 साल पहले जापान में) के बाद ट्रॉफी उठाने वाला यूरोप के बाहर का पहला देश बन जाएगा. दूसरी तरफ यदि फ्रांस जीतता है, तो वह ब्राजील (60 साल पहले चिली में) के बाद लगातार दूसरा वर्ल्डकप जीतने वाली पहली टीम होगी. दोनों ही मामले में दोनों का यह तीसरा वर्ल्डकप होगा.
5 वर्ल्डकप:
ब्राजील (1958, 1962, 1970, 1994, 2002)
4 वर्ल्डकप:
इटली (1934, 1938, 1982, 2006)
जर्मनी (1954, 1974, 1990, 2014)
2 वर्ल्डकप:
उरुग्वे (1930, 1950)
अर्जेंटीना (1978, 1986)
फ्रांस (1998, 2018)
1 वर्ल्डकप:
इंग्लैंड (1966), स्पेन (2010)
केवल चार खिलाड़ियों ने एक से अधिक वर्ल्ड कप फाइनल में गोल किए हैं: वावा (1958 और 1962), पेले (1958 और 1970), पॉल ब्रेटनर (1974 और 1982) और जिनेदिन जिदान (1998 और 2006). 2018 फाइनल में गोल करने वाले एंटोनी ग्रीजमैन और किलियन एम्बाप्पे, दोनों के पास आज रात उस खास लिस्ट में अपना नाम जोड़ने का मौका है.
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुए आज तक के मुकाबलों में अर्जेंटीना भारी पड़ा है. दोनों के बीच हुए कुल 12 मुकाबलों में अर्जेंटीना ने छह जीत, फ्रांस तीन हासिल किये हैं जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं.
लुसैल स्टेडियम में फाइनल मुकाबले से पहले खिलाड़ी प्री-गेम वॉर्म अप के लिए पिच पर बाहर आ गए हैं और वहां मौजूद 80 हजार से अधिक फैंस जोर-जोर से तालियां बजा रहे हैं.
2 मिनट: मैच की पहली वार्निंग डी पॉल को मिली है जिन्होंने अनावश्यक रूप से रैबियोट को पीछे धकेल दिया है. रेफरी खुश नहीं है, और प्लेयर को लगाम लगाने के लिए कहा है.
शुरूआती मिनट में अर्जेंटीना ने पोजेशन अपने पास रखा है और अबतक एक शॉर्ट टारगेट पर दागा है.
अर्जेंटीना ने दबाव बनाया हुआ है. 8 वें मिनट में अर्जेंटीना ने कॉर्नर फोर्स किया जिसके राइट फ्लैंक से मेसी ने लिया. हालांकि इसका टीम कोई फायदा नहीं उठा सकी. इस कोशिश में फ़्रांस के कप्तान और गोलकीपर ह्यूगो लोरिस को चोट आई है. उन्होंने रोमेरो के एल्बो से रिब में चोट आई. वह खेल जारी रखने के लिए फिट हैं, लेकिन टोटेनहम टीम के अपने साथी के चैलेंज से बहुत खुश नहीं है.
13 मिनट: एमबाप्पे के लिए मैच का पहला टच. लेफ्ट फ्लैंक पर खेल रहे एमबाप्पे ने रैबियोट के साथ मिलकर टच एंड गो की कोशिश की लेकिन बॉल को अर्जेंटीना के गोलकीपर एमी मार्टिनेज ने आसानी से कलेक्ट कर लिया.
19 मिनट: डी के बाहर फ़ाउल के बाद फ्रांस को पहला फ्रीकिक मिला जिसे स्ट्राइकर जिरूड ने लिया. कबीले-तारीफ शॉर्ट के बावजूद वह एमी मार्टिनेज को कोई चैलेंज नहीं दे पाए.
फ्रांस के डी के अंदर फ्रांसीसी विंगर डेम्बेले ने फ़ाउल किया जिसके बाद अर्जेंटीना को पहली पेनल्टी मिली.
डेम्बेले की गलती फ्रांस को भारी पड़ी. मेसी ने आसानी से पेनल्टी को गोल में तब्दील कर दिया है. यह वर्ल्डकप 2022 में मेसी का 6th गोल है. इसके साथ मेसी गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे पहुंच गए हैं. इस बीच, फ्रांस के फैंस में सन्नाटा छा गया है.
अर्जेंटीना इस समय पूरी तरह से नियंत्रण में दिख रहा है जबकि फ्रांस के फॉरवर्ड लाइन से लेकर डिफेंस लाइन तक शेप में नहीं है. फ़्रांस ने अभी तक टारगेट पर एक शॉर्ट नहीं मारा है, यानी उनका अटेम्प्ट अभी 0 है.
35 वर्षीय लियोनेल मेसी मेंस वर्ल्ड कप के हर नॉकआउट स्टेज में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने इस साल के टूर्नामेंट से पहले कभी भी विश्व कप में नॉकआउट गोल नहीं किया था.
पहले ही हाफ ने अर्जेंटीना ने फ्रांस को शांत कर दिया है. 36वें मिनट में अर्जेंटीना के विंगर डी मरिया ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल दाग दिया है. मेसी ने मैक एलिस्टर को बॉल दिया, और मैक एलिस्टर ने डी मरिया को शानदार असिस्ट दिया.
मजबूरन फ्रांस को प्लेइंग 11 में 2 बदलाव करना पड़ा है. डेम्बेले बाहर आ गए हैं, जो आज शुरू से ही ऑफ लग रहे हैं. साथ ही स्ट्राइकर जिरूड भी बाहर गए हैं, जो कथित तौर पर घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं. दोनों के स्थान पर: थुरम और कोलो मुआनी आये हैं. एम्बाप्पे अब फ्रांस के लिए अटैकिंग लाइन का नेतृत्व कर रहे हैं.
दो गोल और बहुत सारे फाऊल के साथ 45 मिनट का खेल खत्म होने के बाद 7 मिनट का एडेड टाइम जोड़ा गया है.
पहले हाफ का खेल बीत जाने के साथ अर्जेंटीना फुल कण्ट्रोल में है. टीम मेसी और डी मरिया के गोल की बदौलत 2-0 से आगे है जबकि फ्रांस ने 2 बदलाव कर दिए हैं. डेम्बेले और जिरूड को बाहर बुला लिया गया है. अब फ्रांस अटैकिंग लाइन को एमबाप्पे लीड कर रहे हैं.
खिलाड़ी फिर से पिच पर आ गए हैं और इस महत्वपूर्ण खिताबी मुकाबले का दूसरा हाफ शुरू हो गया है. दोनों टीमों ने हाफ टाइम में कोई और बदलाव नहीं किया है.
अर्जेंटीना ने पहला सब्स्टिट्यूशन कर दिया है. टीम के लिए दूसरा गोल करने वाले डी मरिया की जगह मार्कोस अकूना पिच पर आये हैं.
71 मिनट: फ्रांस के लिए फिर से एक साथ 2 बदलाव, ग्रीजमैन और हर्नांडेज बाहर. उनकी जगह विंगर कोमैन और मिडफील्डर कैमाविंगा पिच पर.
फ्रांस ने गोल कर एकतरफा दिख रहे मैच में वापसी कर ली है.
यह आश्चर्यजनक है! एकतरफा दिख रहे मुकाबले को एमबाप्पे ने अकेले पलट दिया है. तीन मिनट पहले फ्रांस मुकाबले से बाहर दिख रहा था. लेकिन 97 सेकंड के अंदर एक पेनल्टी गोल और एक फिल्ड गोल कर एमबाप्पे ने मुकाबला बराबर पर ला खड़ा किया है. अब गोल्डन बूट की रेस में एमबाप्पे (7) लियोनेल मेसी (6) से आगे हो गए हैं.
अर्जेंटीना ने एक बदलाव करते हुए अपने राइट-बैक मोलिना की जगह मोंटिएल को शामिल किया है.
अर्जेंटीना खिताब से अब 9 मिनट दूर है और फ्रांस के पास वापसी के लिए इतना ही वक्त है. मेसी ने एक्स्ट्रा टाइम में गोल करके अर्जेंटीना को 3-2 से बढ़त दे दी है. फिर से गोल्डन बूट की रेस में मेसी एसिस्ट की सहायता से एमबाप्पे से आगे आ गए हैं.
एमबाप्पे ने पेनल्टी से एक और गोल करके फिर से फ़्रांस की वापसी करा दी है. एक बार फिर गोल्डन बूट की रेस में एमबाप्पे ने मेसी को पीछे छोड़ दिया है.
विश्वकप के इतिहास में तीसरी बार फाइनल में पेनल्टी शूटआउट से विजेता का फैसला होगा.
पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना ने तीसरा वर्ल्डकप जीता, आखिरकार मेसी का सपना हुआ पूरा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)