advertisement
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के केस लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने का है कि देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी है. ऐसा लगता है कि आज लगभग 10,000 पॉजिटिव मामले आएंगे और पॉजिटिविटी रेट लगभग 10% होगा.
खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोविड पॉजिटिव हो गए हैं, फिलहाल वो अपने घर पर भी आइसोलेशन में हैं.
बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोविड वेरिएंट ओमिक्रॉन के 243 नए मामलों का पता चलने के साथ, बुधवार को भारत का ओमिक्रॉन आंकड़ा बढ़कर 2,135 हो गया. इनमें से 828 लोग अब तक नए स्ट्रेन से उबर चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)