Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में कोरोना की पांचवीं लहर, आ सकते हैं आज 10 हजार केस: सत्येंद्र जैन

दिल्ली में कोरोना की पांचवीं लहर, आ सकते हैं आज 10 हजार केस: सत्येंद्र जैन

दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले 464 तक पहुंच गए हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
सत्येंद्र जैन
i
सत्येंद्र जैन
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के केस लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने का है कि देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी है. ऐसा लगता है कि आज लगभग 10,000 पॉजिटिव मामले आएंगे और पॉजिटिविटी रेट लगभग 10% होगा.

पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के 82 मामलों का पता चलने के साथ, दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले 464 तक पहुंच गए हैं. ओमिक्रॉन संक्रमण के दूसरे सबसे अधिक मामले हैं. हालांकि इनमें से 57 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. दिल्ली के बाद केरल में 185 ओमिक्रॉन मामले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमण अब तक 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है.

खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोविड पॉजिटिव हो गए हैं, फिलहाल वो अपने घर पर भी आइसोलेशन में हैं.

बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोविड वेरिएंट ओमिक्रॉन के 243 नए मामलों का पता चलने के साथ, बुधवार को भारत का ओमिक्रॉन आंकड़ा बढ़कर 2,135 हो गया. इनमें से 828 लोग अब तक नए स्ट्रेन से उबर चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT