Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वित्तमंत्री जेटली बोले, सरकार को नहीं चाहिए RBI से कोई भी पैसा 

वित्तमंत्री जेटली बोले, सरकार को नहीं चाहिए RBI से कोई भी पैसा 

जेटली ने कहा है कि उन्हें आरबीआई के फंड से मई 2019 तक किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं चाहिए. 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली
i
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली
(फाइल फोटो: Reuters)

advertisement

रिजर्व बैंक और सरकार के बीच फंड को लेकर चल रही तनातनी पर अब अरुण जेटली ने अपना पक्ष रखा है. जेटली ने कहा है कि उन्हें आरबीआई के फंड से मई 2019 तक किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं चाहिए. उन्होने कहा कि आरबीआई के पास फिलहाल 28 फीसदी रिजर्व है. सरकार यह सवाल कर रही है कि रिजर्व बैंक के पास कितना रिजर्व होना चाहिए.

आरबीआई को लेकर सरकार की नीति

अरुण जेटली ने आजतक के एक शो में बताया कि आरबीआई के रिजर्व का कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने कहा, 'इस पैसे से गरीबों के लिए काम और कारोबार में तेजी लाई जा सकती है. यही वजह थी कि केंद्र और आरबीआई ने एक समिति गठित की है. जिससे यह तय हो सके कि रिजर्व बैंक देश की इकनॉमी में कितना पैसा डाल सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आरबीआई की स्वायत्तता पर दिया जवाब

वित्तमंत्री जेटली ने आरबीआई की स्वायत्तता पर भी जवाब दिया. पिछले दिनों लगातार सवाल उठ रहे थे कि केंद्र सरकार आरबीआई की स्वायत्तता के साथ खिलवाड़ कर रही है. इस पर जेटली ने कहा, 'आरबीआई की स्वायत्तता को कोई भी खतरा नहीं है. हम सरकार में हैं और हमें जवाब देना होता है. आरबीआई के पास जो भी पैसा है वो देश का है. इस विषय की गंभीरता को समझा नहीं गया.

देश में किसी भी तरह का कोई बैंक क्राइसिस नहीं है. जो लोन नहीं दे पा रहे थे उनके लिए अलग तरह की व्यवस्था की गई. बैंकों के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं अब ये हालात हैं कि कोई कितना भी लोन ले सकता है. 
वित्तमंत्री अरुण जेटली

सरकार ने नहीं मांगा गवर्नर का इस्तीफा

हाल ही में आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा. आरोप लगाए जा रहे थे कि सरकार के दबाव में आकर उर्जित पटेल ने अपना इस्तीफा दिया है. इस पर अरुण जेटली बोले, 'सरकार ने कभी भी आरबीआई गवर्नर पटेल पर इस्तीफा देने का दबाव नहीं बनाया. उन्होंने कहा कि आरबीआई के रिजर्व को लेकर हुई बैठकों में किसी पर भी कोई दबाव नहीं बनाया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Dec 2018,07:15 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT