advertisement
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय बजट 2021-22 पेश कर दिया है. बजट भाषण जारी है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि 'आज के बजट में आत्मनिर्भरता का विज़न भी है और हर वर्ग का समावेश भी है. हम इस में जिन सिद्धांतों को लेकर चले हैं वो हैं- ग्रोथ के लिए नई संभावनाओं का विस्तार करना, युवाओं के लिए नए अवसरों का निर्माण करना, मानव संसाधन को एक नया आयाम देना.'
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि बजट में समाज के हर तबके के लिए बहुत कुछ प्रावधान किया गया है. इसमें देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए जो प्रयास हुआ है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव करने के लिए जिस प्रकार की कार्ययोजना बनाई गई है वह अभिनंदनीय है. यह बहुत महत्वपूर्ण और व्यवहारिक बजट है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि लोगों को उम्मीद नहीं थी कि इस प्रकार का बजट पेश होगा क्योंकि इससे पहले भी एक तरह से पांच मिनी बजट पेश हुए हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि आगामी जनगणना भारत के इतिहास में पहली डिजिटल जनगणना होगी. इसके लिए मैंने 3,768 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
शेयर बाजार को डर था कि कहीं कैपिटल गेन्स टैक्स न लग जाए लेकिन बजट के जरिए कैपिटल गेन्स टैक्स में एक साल और राहत दी गई है.
कस्टम शुल्क- इस साल 400 चीजों पर छूट को रिव्यू करेंगे.
बुजुर्गों के लिए (75 साल या ऊपर के लिए) जो सिर्फ पेंशन पाते हैं या ब्याज पाते हैं तो रिटर्न भरना जरूरी नहीं, बैंक ही टैक्स काट लेंगे. इसके अलावा छोटे टैक्स पेयर के लिए विवाद निपटारा कमेटी बनाई जाएगी, ये फेसलेस कमेटी होगी.
हाउसिंग के लिए बजट में कहा गया है कि सस्ते घरों के लिए 31 मार्च 2022 तक टैक्स हॉलिडे होगा. रेंटल हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए टैक्स में राहत दी जाएगी
वित्तीय घाटा
बजट में शिक्षा के क्षेत्र में भी ऐलान किए गए हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि 100 नए सैनिक स्कूल खुलेंगे, एनजीओ की मदद से पूर्व घोषित उच्च शिक्षा कमीशन इस साल बनाएंगे और लेह में केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने का ऐलान किया गया है. नेशनल रिसर्च फाउंडेशन पर 50,000 करोड़ खर्च करेंगे.
बजट भाषण में बताया गया कि वन नेशन - वन राशन कार्ड 32 राज्यों में लागू है. सरकार मजदूरों के लिए पोर्टल बनाएगी. गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को भी सोशल वेल्फेयर में शामिल किया जाएगा. न्यूनतम मजदूरी सभी मजदूरों पर लागू होगी.
बजट भाषण में वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि सरकार का 16.5 लाख करोड़ किसान कर्ज देने का लक्ष्य है. रूरल इंफ्रा पर 40 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे. सिंचाई में 5000 करोड़ ज्यादा खर्च किए जाने का लक्ष्य है. ऑपरेशन ग्रीन स्कीम में 22 बर्बाद होने वाली फसलें शामिल की गई हैं. ई-नाम में 1000 मंडी और जोड़े जाएंगी. मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए 5 नए फिशिंग हब बनाएंगे.
बजट भाषण में वित्त मंत्री ने समझाने की कोशिश की कि MSP कैसे बढ़ रहा है. इसका हिसाब किताब वित्त मंत्री ने दिया.
गेंहू खरीद
धान खरीद
दाल खरीद
विनिवेश के मोर्चे पर सरकार ने बड़े ऐलान किए हैं. BPCL में अगले साल विनिवेश होगा. 22 में दो और सरकारी बैंक बेचे जाएंगे. LIC का IPO लाएगी सरकार. 22 में एयर इंडिया को बेचने की प्रक्रिया पूरी करेगी सरकार.
बजट 2021 में इंश्योरेंस में विदेशी निवेश की सीमा 49% से बढ़ाकर 74% की गई है.
बजट भाषण में कहा गया है कि सरकार की बड़े पोर्ट्स के निजीकरण की योजना है. इसके अलावा सरकार उज्जवला मिशन में 1 करोड़ लोगों को और जोड़ा जाएगा. सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन में 100 और जिलों को जोड़ा जाएगा. जम्मू-कश्मीर को गैस पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा.
बजट भाषण में कहा गया है कि 2023 तक रेलवे ब्रॉडगेज का बिजलीकरण करेंगे. इसके अलावायात्रियों की सुरक्षा के काम करेंगे.
बजट 2021 में वित्तीय घाटे का लक्ष्य अनुमान से काफी ज्यादा रखा गया है. अनुमान था कि घाटा करीब 5.5-6% रहेगा लेकिन टारगेट 6.8% रखा गया है.
नई स्क्रैपंग पॉलिसी के तहत 20 साल पुराने निजी वाहन स्क्रैप होंगे 15 साल पुराने कॉमर्शियल वाहन स्क्रैप होंगे.
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में ऐलान किया है कि सरकार कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी.
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा है कि मिशन पोषण 2.0 लॉन्च करेंगे, शहरी जलजीवन मिशन लॉन्च करेंगे, स्वच्छ भारत मिशन पर पांच साल में 1.41 लाख करोड़ खर्च करेंगे, शहरी जलजीवन मिशन लॉन्च करेंगे, 2.87 लाख करोड़ क खर्च करेंगे.
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में जिक्र किया है कि पीएम मोदी आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना लॉन्च करेंगे. स्वास्थ्य बजट 2.23 लाख करोड़ का होगा. हेल्थ बजट में 137% का इजाफा किया गया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिया है कि बजट में MSME, किसानों और कामगारों के लिए काम होना चाहिए. स्वास्थ्य पर खर्च बढ़ाया जाना चाहिए. सीमा की सुरक्षा के लिए डिफेंस पर खर्च बढ़ाया जाना चाहिए.
Union Budget 2021-22 आज सदन में पेश किया जाएगा, उससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला संसद पहुंचे.
आज संसद में वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी. उससे पहले पीएम मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में बजट 2021-22 पेश करने से पहले कैबिनेट की बैठक शुरू हुई.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बजट से पहले सरकार से अपील की है, अखिलेश यादव ने कहा,
बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच चुकी हैं. उससे पहले कैबिनेट की बैठक होनी है, जिसमें बजट को मंजूरी मिलेगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन संसद पहुंचे.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच चुकी हैं. आज सुबह 11 बजे वो बजट पेश करेंगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने Union Budget 2021-22 पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.
कोरोना महामारी के बाद पेश हो रहे इस बजट से आम लोगों को काफी उम्मीद है. साथ ही इस बजट को अर्थव्यवस्था के लिए एक बूस्टर के रूप में देखा जा रहा है.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बजट से पहले कहा, “मोदी सरकार में वित्त मंत्री का ये बजट जनता की उम्मीदों के अनुसार होगा. सबका साथ, सबका विकास और विश्वास के मूलमंत्र के साथ चलने वाली मोदी सरकार ने महामारी के समय आत्मनिर्भर पैकेज देकर भारत को एक नई दिशा दी और अर्थव्यवस्था को तेजी से पटरी पर भी लाए. इस बजट में भी हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए और विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में भारत लगातार आगे बढ़े इस दिशा में हमारा प्रयास रहेगा.”
वित्त मंत्री ने 'यूनियन बजट मोबाइल ऐप' लॉन्च किया था जिसके जरिए सांसद और आम जनता दोनों बजट डाक्युमेंट्स को आसानी से देख सकते हैं.
साल 2021-22 का बजट इस दशक का पहला आम बजट है. एक अंतरिम बजट समेत देखें तो यह मोदी सरकार का 9वां बजट है.
संसद में बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति का अनुमोदन लेने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं.
देश का बजट लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में Union Budget 2021-22 पारंपरिक 'बही खाता' की जगह एक टैब के जरिए प्रस्तुत करेंगी और पढ़ेंगी, वित्त मंत्रालय के मुताबिक मेड-इन-इंडिया टैबलेट के जरिए वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी. बजट की सॉफ्ट कॉपी, ऑनलाइन उपलब्ध होगी.
वित्त मंत्रालय से बाहर आ चुकी हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अनुराग ठाकुर. वित्त मंत्री आज संसद में Union Budget 2021-22 पेश करेंगी. COVID के कारण इस वर्ष पहली बार बजट पेपरलेस होगा. बजट सॉफ्ट कॉपी, ऑनलाइन उपलब्ध होगा.
शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 400 प्वाइंट ऊपर खुला.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी हैं. वह आज संसद में केंद्रीय बजट 2021 पेश करेंगी.
बजट पेश होने से पहले अनुराग ठाकुर ने कहा- मोदी सरकार में वित्त मंत्री का ये बजट जनता की उम्मीदों के अनुसार होगा, सबका साथ, सबका विकास और विश्वास के मूलमंत्र के साथ चलने वाली मोदी सरकार ने महामारी के समय आत्मनिर्भर पैकेज देकर भारत को एक नई दिशा दी और अर्थव्यवस्था को तेजी से पटरी पर भी लाए.
जीएसटी कलेक्शन जनवरी में 1.20 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. वित्त मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी. जनवरी 2021 में जीएसटी कलेक्शन साल भर पहले की तुलना में आठ फीसदी ज्यादा है.
बजट 2021 में मनरेगा समेत ग्रामीण विकास की अन्य योजनाओं के बजट में इजाफा हो सकता है. मनरेगा का बजटीय आवंटन 2020-21 में 61500 करोड़ रुपये था, लेकिन कोरोना काल में आत्मनिर्भर पैकेज के तहत इस योजना के लिए 40000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त आवंटन का प्रावधान किया गया.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, गांव, गरीब और किसान की उन्नति को प्राथमिकता देने का दावा करने वाली मोदी सरकार बजट में कृषि और ग्रामीण विकास को तरजीह देगी.
किसानों को सस्ती ब्याज दरों पर अल्पकालीन कृषि ऋण मुहैया करवाने की स्कीम पर भी सरकार का फोकस होगा. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना समेत कृषि क्षेत्र की अन्य योजनाओं को इस बजट में भी सरकार तवज्जो दे सकती है. कृषि अर्थशास्त्री बताते हैं कि कृषि के साथ-साथ खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की योजनाओं को भी बजट में सरकार प्रमुखता देगी.
इकनॉमिक सर्वे 2020-21 के मुताबिक, भारत की आर्थिक वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष में 11 फीसदी पर पहुंच जाएगी और COVID-19 महामारी के चलते आर्थिक संकुचन के बाद वी आकार का सुधार देखने को मिलेगा. इसके साथ ही, 31 मार्च 2021 को खत्म हो रहे चालू वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी में रिकॉर्ड 7.7 फीसदी की गिरावट का अनुमान जताया गया है.
संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ शुक्रवार को बजट सत्र का आगाज हुआ था. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद इकनॉमिक सर्वे 2020-21 सदन के पटल पर प्रस्तुत किया गया था.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को संसद में केंद्रीय बजट 2021-22 पेश करेंगी. बजट का प्रजेंटेशन वित्त मंत्री के भाषण के साथ शुरू होगा, जो सुबह करीब 11 बजे से होगा. इससे पहले सुबह 10:15 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक भी होगी.
सांसद और आम जनता आसानी से बजट डॉक्युमेंट्स एक्सेस कर सकें, इसके लिए वित्त मंत्री ने "यूनियन बजट मोबाइल ऐप" को लॉन्च किया है. ऐप में 14 केंद्रीय बजट दस्तावेजों तक पहुंच की सुविधा है, जिसमें वार्षिक वित्तीय विवरण (जिसे आमतौर पर बजट के रूप में जाना जाता है), अनुदान की मांग (डीजी), और वित्त विधेयक शामिल हैं.
इस साल केंद्रीय बजट को पहली बार पेपरलेस रूप में डिलीवर किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)