Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र: नारायण राणे की गिरफ्तारी के आदेश, CM उद्धव के खिलाफ दिया था बयान

महाराष्ट्र: नारायण राणे की गिरफ्तारी के आदेश, CM उद्धव के खिलाफ दिया था बयान

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने सीएम उद्धव ठाकरे को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>नारायण राणे</p></div>
i

नारायण राणे

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

नासिक पुलिस ने नारायण राणे (Narayan Rane) की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. सीएम के खिलाफ बयानबाजी को लेकर और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. बता दें कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने सीएम उद्धव ठाकरे को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था.

स्वतंत्रता दिन के मौके पर सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में कहा था की हम आजादी के 75 साल को अमृत महोत्सव के बजाय हीरक महोत्सव कहा था और फिर अपनी गलती सुधारी थी. जिसे लेकर नारायण राणे ने बयान में कहा-

अगर उस समय वो वहां होते तो कान के नीचे दे देते. देश को स्वतंत्रता मिले कितने साल हुए इतना तक पता नहीं तो किसी को भी गुस्सा आएगा."

इस बयान के बाद शिवसैनिकों नाराजगी जताई है. सोशल मीडिया पर नारायण राणे को चुनौती देते हुए कहा जा रहा है कि पहले वो किसी शिवसैनिक को हाथ लगाकर दिखा दे. इतना ही नही बल्कि मुंबई में रातों रात 'नारायण राणे : मुर्गी चोर' के पोस्टर भी लगा दिए गए है.

युवा सेना ने नारायण राणे के निवास जुहू में बड़ी संख्या में इकट्ठा होने के आदेश दिए है. जिसे लेकर नारायण राणे के बेटे और विधायक नितेश राणे ने ट्वीट कर कहा है कि,

मैंने सुना है को युवा सेना के कार्यकर्ता हमारे जुहू स्थित घर के सामने इकट्ठा हो रहे है. मुंबई पुलिस उन्हें वहां आने से रोके या तो आगे जो भी होगा उसके लिए हम जिम्मेदार नही रहेंगे. शेरों की मांद में आने की कोशिश मत करो. वरना हम तो इंतजार कर ही रहे है.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Aug 2021,09:23 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT