advertisement
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की मौजूदा सांसद मेनका गांधी के खिलाफ केरल में मामला दर्ज हुआ है. उन पर ये मामला केरल में हुई एक गर्भवती हथिनी की मौत पर बयान देने को लेकर दर्ज किया गया है. मेनका गांधी इस मामले को लेकर काफी बयान दे चुकी हैं. केरल में हथिनी की मौत को लेकर देशभर के लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया था, जिसके बाद मेनका गांधी ने भी गुस्से में केरल को लेकर काफी कुछ कह दिया था. जिस पर ये कार्रवाई हुई है.
मेनका गांधी के खिलाफ केरल के मल्लपुरम में आईपीसी की धारा 153 के तहत ये मामला दर्ज किया गया है. ये मामला जाति, धर्म, भाषा और निवास स्थान जैसी चीजों को लेकर शत्रुता को बढ़ावा देने के संबंध में दर्ज हुआ है.
मेनका गांधी ने हथिनी की मौत को लेकर अपने बयानों में कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जो केरल के लोगों के लिए थे. उन्होंने मल्लपुरम को लेकर कहा था,
केरल में गर्भवती हाथी की मौत के मामले में अब पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. यहां एक गर्भवती हथिनी के साथ लोगों ने इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली हरकत की. लोगों ने इस गर्भवती हथनी को एक अनानास खाने को दिया, लेकिन इसके अंदर पटाखों के रूप में बारूद भरा था. हथिनी ने जैसे ही ये अनानास खाया तो वो बारूद उसके मुंह में ही फट गया. इसके बाद वो तड़पती हुई सीधे नदी में गई और वहीं अपने मुंह को पानी में डालकर खड़ी हो गई. पानी से उसके छिले हुए जबड़े को आराम मिल रहा था. लेकिन कुछ ही घंटों बाद उसने वहीं खड़े-खड़े दम तोड़ दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)