मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"निक्की यादव गांव से निकलकर बाहर पढ़ने वाली परिवार की पहली लड़की थी"

"निक्की यादव गांव से निकलकर बाहर पढ़ने वाली परिवार की पहली लड़की थी"

Nikki Yadav Murder: 'दीदी बोल्ड और स्ट्रीट स्मार्ट थीं. मैं उनकी तरह बनना चाहती थी"- द क्विंट से मृतका की छोटी बहन

आशना भूटानी & आकृति हांडा
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>9 और 10 फरवरी की दरमियानी रात&nbsp;24 साल के साहिल ने&nbsp; गर्लफ्रेंड निक्की का गला घोंट दिया</p></div>
i

9 और 10 फरवरी की दरमियानी रात 24 साल के साहिल ने  गर्लफ्रेंड निक्की का गला घोंट दिया

(Photo: The Quint/Vibhushita Singh)

advertisement

एक साल से पहले तक निक्की और निधि यादव (Nikki Yadav) बचपन से ही हमेंशा एक दूसरे के साथ रहे. वो कभी अलग अलग नहीं रहे. निधि ये बताते हुए रो पड़ती है कि, “निक्की बोल्ड और स्ट्रीट स्मार्ट थीं. मैं उनकी तरह बनना चाहती थी, मैं अपनी बड़ी बहन की तरह बनना चाहती थी. ”

9 और 10 फरवरी की दरमियानी रात गलगोटिया कॉलेज में फार्मेसी की पढ़ाई कर रहे 24 साल के साहिल ने कार के अंदर अपने मोबाइल फोन के डेटा केबल से अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निक्की का गला घोंट दिया. दिल्ली के बाहरी इलाके में एक ढाबे पर फ्रिज के अंदर कथित तौर पर निक्की के शव को छुपाने के कुछ घंटे बाद, उसने दूसरी महिला से शादी कर ली.

उसे दिल्ली पुलिस ने 13 फरवरी को गिरफ्तार किया था.

हरियाणा के झज्जर में निक्की का घर

(Photo: Shiv Kumar Maurya)

झज्जर में निक्की यादव के घर में, रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने  प्यारी निक्की के बारे में खूब बातें की. निक्की को साहसी औऱ समझदार बताया जो पिज्जा और नेटफ्लिक्स से प्यार करती थी लेकिन उसका दुखद अंत हुआ. यह उसकी कहानी है. 

'परिवार की पहली महिला जिसने पढ़ाई के लिए गांव छोड़ा'

दिल्ली से लगभग 70 किमी दूर, हरियाणा के झज्जर जिले में, एक संकरी गली की एक मंजिला घर में निक्की अपने माता-पिता और अपने दो भाई-बहनों के साथ रहा करती थी. इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए उसका यह घर छूट गया. वह ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कॉलेज से अंग्रेजी में स्नातक की पढ़ाई करने लगी. 


जिस श्मशान भूमि में 15 फरवरी को निक्की का अंतिम संस्कार किया गया था

(Photo: Shiv Kumar Maurya)

उसके चाचा प्रवीण यादव ने द क्विंट को बताया, “निक्की परिवार की पहली महिला थी जिसने गांव छोड़कर बाहर पढ़ाई की. अब, परिवार की और भी महिलाएं ऐसा कर रही हैं लेकिन वह पहली थीं. निक्की स्मार्ट थी, और स्कूल में भी पढ़ाई में बहुत अच्छी थी.

निक्की के मामा प्रवीण

Photo: Ashna Butani)

निक्की यादव के घर के बाहर बैठे परिवार और मोहल्ले के लोग इंसाफ की मांग कर रहे थे लेकिन घर के अंदर कमरों में सन्नाटा पसरा हुआ था. निक्की की मां कहीं नजर नहीं आ रही थी. निधि ने कहा, "जब से उसने यह सुना है, वो बीमार पड़ गई हैं”.

दोनों बहनें दिल्ली के उत्तम नगर में एक किराए के मकान में एक साथ रहती थीं और अक्सर झज्जर आना जाना करती रहती थीं. निधि जो अभी नोएडा से मास्टर्स कर रही है पुरानी बातों को याद करते हुए बताती हैं  “हमारे माता-पिता चाहते थे कि हम पढ़ें और आगे बढ़ें. आत्मनिर्भर बनें और दीवाली, क्रिसमस और दूसरे त्योहारों पर घर आते जाते रहें.    

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

निधि की सारी यादें निक्की के साथ जुड़ी हुई हैं. अपने आंसू को मुश्किल से संभालते हुए निधि बताती हैं कि “मेरी बहन अपना ज्यादा वक्त उपन्यास पढ़ने में बिताती थी. उसे लिखना भी बहुत पसंद था. वह नेटफ्लिक्स पर शो देखती थी ...और मुझे भी सुझाव देती थी. 

निधि ने बताया कि निक्की प्रोफसर बनना चाहती थी. निधि याद करते हुए कहती हैं उसे अलग अलग वैरायटी या व्यंजन बहुत पसंद थे और पिज्जा उसका फेवरेट था

निधि ने कहा कि उनकी बहन भी एनईईटी के लिए कोचिंग क्लास ले रही थी, लेकिन " दिलचस्पी नहीं रहने के कारण उसने छोड़ दिया, उसे अंग्रेजी पंसद था और साहित्य का अध्ययन करना चाहती थी.

निक्की के चाचा प्रवीण ने कहा, वो परिवार की पहली संतान थी, और सभी की पसंदीदा. उन्होंने बताया, “वह सभी के करीब थीं, खासकर दादाजी की लाड़ली.  जब वह पैदा हुई, तो हम सभी बहुत खुश थे.

निधि ने भावुक याद हमसे साझा किया ..   “घर में कोई भी नए साल की पूर्व संध्या नहीं मनाता, इसलिए उस रात हम दोनों ही थे, अगल-बगल लेटे हुए, अपने फोन पर लोगों को बधाई दे रहे थे. निक्की ने मुझसे पूछा 'मुझे नया साल नहीं विश करेगी क्या? जिस पर मैंने जवाब दिया, 'मैं क्या विश करूं? तू रहेगी मेरी साथ पूरी जिंदगी ' .. लेकिन गुरुवार को वो साथ हमेशा के लिए खत्म हो गया . 

16 फरवरी को झज्जर स्थित अपने घर में निक्की की मौत का दुख जताते लोग

(Photo: Shiv Kumar Maurya)

'जिस दिन वो गायब हुई उस दिन उसने बात की थी ' 

बातचीत गम और दर्द के गुबार से धीरे धीरे गुस्से में बदलती गई. वो 13 फरवरी थी. इसी तारीख को पिता के पास पुलिस का फोन आया.  पुलिस ने उन्हें लाश की शिनाख्त करने को कहा था. वो अकेले गए, वापस आए और परिवार को बताया कि निक्की नहीं रही.

निधि ने बताया कि जिस दिन निक्की गायब हुई थी, उस दिन उसने निक्की से आखिरी बार बात की थी. “निक्की उस सुबह घर से निकली. उसने मुझे बताया कि वह एक दोस्त के यहां जा रही है, और मुझे देर शाम  फोन भी किया. उसने मुझे रात का खाना खाने और उसके लिए इंतजार नहीं करने को कहा.  

निधि ने बताया कि रात 10 बजे, जब उसने निक्की को फोन किया, तो उसका फोन स्विच ऑफ था. इसके बाद निधि ने बताया कि उसने निक्की के दोस्तों को कॉल करना शुरू किया और साहिल का नंबर ढूंढा. निधि ने बताया कि जब उसने साहिल को फोन किया तो साहिल ने उसे बताया कि निक्की देहरादून और ऋषिकेश के लिए निकली थी लेकिन उसने अपना मोबाइल फोन नहीं लिया. साहिल ने बताया कि निक्की ने अपना फोन उसके पास छोड़ दिया था.

निधि को इन बातों पर यकीन नहीं हुआ. कुछ संदेहास्पद लगा . उसने तुरत अपने घर झज्जर पर फोन किया. निधि बताती है कि जब उसके परिवार ने साहिल को फोन किया तो साहिल ने उसके पिता को भी यही सब बातें दोहराई.  निधि पूछती है कि ‘ऐसा कैसे हो सकता है कि दूल्हा अपनी शादी के दिन गायब हो गया और उसके माता-पिता ने कोई नोटिस नहीं लिया?”     

'निक्की ने जब शादी के बारे में पूछा तो उसने उसका गला घोंट दिया':  

दिल्ली पुलिस के अनुसार, साहिल और निक्की एक ही बस में रोजाना अपने-अपने कोचिंग संस्थान जाते थे, और वे दोस्त बन गए और बाद में प्यार हो गया. वे कोचिंग क्लास से पहले और बाद में मिलने लगे. आरोपी ने फरवरी 2018 में ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कॉलेज में डी. फार्मा में दाखिला लिया और निक्की ने भी उसी कॉलेज में बीए (इंग्लिश ऑनर्स) कोर्स में दाखिला लिया. इसके बाद दोनों ग्रेटर नोएडा में एक साथ किराए के मकान में रहने लगे.”  

पुलिस के अनुसार, COVID-19 लॉकडाउन के दौरान, दोनों अपने-अपने घर लौट गए और जैसे ही लॉकडाउन हटा फिर साथ रहने लगे. 

स्पेशल सीपी रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि,  “आरोपी ने अपने रिश्ते के बारे में अपने परिवार के सदस्यों को सूचित नहीं किया. उसका परिवार उस पर दूसरी लड़की से शादी करने का दबाव बना रहा था ... उसकी सगाई और शादी 9 और 10 फरवरी को तय हुई थी, "  

पुलिस ने दावा किया कि साहिल ने निक्की को अपनी शादी की योजना के बारे में सूचित नहीं किया और जब निक्की ने इस बारे में उससे पूछा तो उसने कथित तौर पर उसका गला घोंट दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Members Only
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT