advertisement
गुजरात के गांधीनगर जिले में शनिवार, 6 नवंबर को एक दवा फैक्ट्री में भूमिगत टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से पांच मजदूरों की मौत हो गई.
गांधीनगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेश मोद ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि घटना कलोल तालुका में दवा फैक्ट्री के एक अपशिष्ट ट्रीटमेंट प्लांट में दोपहर में हुई.
उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी टैंक के अंदर बेहोश हो गया, जिसके बाद चार अन्य उसे बचाने के लिए एक के बाद एक अंदर घुस गए और अंत में जहरीले गैस के कारण उनकी मौत हो गई.
अधिकारी ने कहा कि कारखाने के मालिकों ने श्रमिकों को कोई सुरक्षा उपकरण या मास्क उपलब्ध नहीं कराया था.
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान विनय, शाही, देवेंद्र कुमार, आशीष कुमार और रंजन कुमार के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)