advertisement
1 जुलाई से कई ऐसे नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी के लिए बेहद जरूरी हैं. आपकी रसोई से लेकर आपके बैंक तक पर इन नियमों का असर पड़ेगा. जानिए उन सभी बातों के बारे में जो 1 जुलाई 2019 से बदल जाएंगी, साथ ही जानिए कि 1 जुलाई से क्या होगा मंहगा और किन चीजों में आपको मिलेगी राहत.
महिंद्रा एंड महिंद्रा 1 जुलाई से अपनी कारों की कीमत 36000 रुपये तक बढ़ाने जा रहा है. कंपनी के मुताबिक, वह कीमतों में बढ़ोतरी AIS 145 सेफ्टी नियमों को लागू करने की वजह से कर रही है. बता दें कि AIS 145 सेफ्टी नियमों के तहत कारों में ड्राइवर एयरबैग, ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ड रिमाइंडर, रिअर पार्किंग सेंसर और ओवर स्पीडिंग अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.
1 जुलाई से आपको हवाई यात्रा पर भी थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने 1 जुलाई से एविएशन सिक्यॉरिटी फीस बढ़ाने का फैसला लिया है. पहले जहां आपको इसके लिए 130 रुपये चुकाने होते थे, वहीं अब 150 रुपये देने होंगे. विदेशी यात्रियों के लिए इसे 3.25 डॉलर से बढ़ाकर 4.85 डॉलर कर दिया गया है.
अगर आप हवाई यात्रा के लिए इंडिगो एयरलाइन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अब अपनी टिकट कैंसिलेशन फीस ज्यादा चुकानी होगी. अब कैंसिलेशन फीस में 500 रुपये ज्यादा देने होंगे. फ्लाइट से तीन दिन पहले तक टिकट कैंसिल करने पर ये चार्ज लगता है.
अगर आप फॉरेन ट्रिप की सोच रहे हैं तो आपको अब अपनी जेब कुछ ज्यादा ढ़ीली करनी पड़ सकती है. विदेशी यात्राओं के लिए एयर टिकट 10 प्रतिशत तक महंगी होने की उम्मीद है. फिलहाल पीक सीजन चल रहा है, जेट की फ्लाइट्स कैंसिल होने के चलते काफी क्रंच आ चुका है. इसीलिए विदेश यात्रा के लिए 10 प्रतिशत किराये की बढ़ोतरी का अंदाजा लगाया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)