advertisement
पूरे उत्तर भारत में बाढ़ का कहर जारी है. देश के कई राज्य इस समस्या से जूझ रहे हैं. कहीं सिर ढकने के लिए छत नहीं है तो किसी को खाना नसीब नहीं हो रहा. बाढ़ की तबाही के बाद जीवन अस्त-व्यस्त है. बाढ़ से बच भी जाएं तो बीमारियों का खतरा रहता है. लेकिन अगर कुछ जरूरी सावधानियां बरती जाएं तो इनसे बचा जा सकता है.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने बीमारियों से बचने के लिए लिए कुछ सुझाव दिए हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने परिवार को बाढ़ से होने वाली बीमारियों और बाकी समस्याओं से बचा सकते हैं.
बाढ़ के दौरान बीमारियों से बचें - 7 सावधानियां
बता दें कि फिलहाल कुछ राज्य पूरी तरह से भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं. उत्तराखंड और हिमाचल जैसे राज्यों में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. ईस्ट मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इनके अलावा पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)