Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाढ़ के दौरान बीमारियों का खतरा, बचाएंगी ये 7 सावधानियां

बाढ़ के दौरान बीमारियों का खतरा, बचाएंगी ये 7 सावधानियां

बीमारियों से बचने के लिए बरतनी होंगी सावधानियां

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बीमारियों से बचने के लिए बरतनी होंगी सावधानियां
i
बीमारियों से बचने के लिए बरतनी होंगी सावधानियां
(फोटो:PTI)

advertisement

पूरे उत्तर भारत में बाढ़ का कहर जारी है. देश के कई राज्य इस समस्या से जूझ रहे हैं. कहीं सिर ढकने के लिए छत नहीं है तो किसी को खाना नसीब नहीं हो रहा. बाढ़ की तबाही के बाद जीवन अस्त-व्यस्त है. बाढ़ से बच भी जाएं तो बीमारियों का खतरा रहता है. लेकिन अगर कुछ जरूरी सावधानियां बरती जाएं तो इनसे बचा जा सकता है.

बाढ़ के दौरान बीमारियां फैलने का सबसे ज्यादा डर दूषित खाने और पानी से होता है.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने बीमारियों से बचने के लिए लिए कुछ सुझाव दिए हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने परिवार को बाढ़ से होने वाली बीमारियों और बाकी समस्याओं से बचा सकते हैं.

बाढ़ के दौरान बीमारियों से बचें - 7 सावधानियां

  1. सिर्फ सूखा और ताजा खाना ही खाएं. बासी खाना न खाएं
  2. पानी को अच्छी तरह उबालकर या फिर उसमें क्लोरीन की गोली डालकर उपयोग करें.
  3. अगर पानी की लाइन या सीवेज टूट गए हों तो नल और टॉयलेट का उपयोग न करें
  4. घर के आसपास के इलाके को साफ रखें, गंदगी न फैलने दें
  5. बच्चों को बाढ़ के पानी में खेलने से रोकें
  6. अगर आपके बिजली के स्विच टूटे हुए हैं तो उनका उपयोग न करें
  7. मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि फिलहाल कुछ राज्य पूरी तरह से भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं. उत्तराखंड और हिमाचल जैसे राज्यों में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. ईस्ट मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इनके अलावा पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Aug 2019,03:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT