advertisement
वीडियो एडिटर: संदीप सुमन
असम और बिहार में बाढ़ का कहर अभी भी जारी है. इन दोनों राज्यों में बाढ़ की वजह से अब तक 94 लोगों की मौत हो गई है. बिहार के 12 जिलों में आई बाढ़ से 67 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि वहां 46 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं असम में भी बाढ़ का कहर जारी है. राज्य के 29 जिलों में हालात जस के तस बने हुए हैं. यहां बाढ़ से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 57 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, बिहार के 12 जिलों- शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में 46 लाख 83 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.
बाढ़ प्रभावित 12 जिलों में कुल 137 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं जहां 1,14,721 लोग शरण लिए हुए हैं. इन लोगों के खाने की व्यवस्था के लिए 1,116 सामुदायिक रसोई चलाई जा रही हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 26 टीमें लगाई गई हैं और 125 मोटरबोटों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, 17 जुलाई की सुबह बिहार की कई नदियां- गंडक, बूढी गंडक, बागमती, अधवारा समूह, कमला बलान, कोसी, महानंदा और परमान नदी कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं.
असम में मोरीगांव में 4, सोनितपुर और उदालगिरी में 2-2 जबकि कामरूप (महानगर) और नौगांव जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत के बाद बाढ़ से मृतकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है.
इसके साथ ही एएसडीएमए ने कहा है कि 1.50 लाख से ज्यादा विस्थापित लोग 427 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं. कई जिला प्रशासनों ने 392 राहत वितरण केंद्र बनाए हैं.
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने वेस्ट गारो हिल्स जिला और खासी हिल्स क्षेत्र के कुछ हिस्सों में आई बाढ़ से निपटने के लिए केंद्र सरकार से सहायता मांगी है. बाढ़ की वजह से राज्य में 1.3 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं मिजोरम में बाढ़ की वजह से 5,000 से ज्यादा लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं.
इसके अलावा पश्चिम बंगाल, पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में बाढ़ का असर देखने को मिल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)