advertisement
वित्त मंत्री अरुण जेटली का सोमवार को दिल्ली के AIIMS अस्पाताल में सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ. अस्पताल ने बयान जारी कर कहा है कि जेटली और उनके किडनी डोनर दोनों की हालत स्थिर है. एएनआई के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन से पहले जेटली से बातचीत की और ऑपरेशन के बाद भी डॉक्टरों से हालचाल पूछा.
65 साल के जेटली पिछले एक महीने से डायलसिस पर चल रहे थे. PTI के मुताबिक उन्हें शनिवार को सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया और सोमवार सुबह 8 बजे ऑपरेशन के लिए ले जाया गया.
जेटली ने 6 अप्रैल को ट्वीट कर के इस बात की पुष्टि की थी कि वो किडनी से जुड़ी समस्या का इलाज करवा रहे हैं. जेटली अपनी हालत पर ज्यादा कोई जानकारी दिए बगैर लिखा था कि वो फिलहाल घर से ही काम कर रहे हैं.
अरुण जेटली लंबे समय से डाइबिटीज के भी मरीज हैं. 2014 में इसे नियंत्रण में रखने के लिए भी उनका ऑपरेशन हुआ था.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर अरुण जेटली को बेहतर स्वास्थ्य की कामना की
राजनाथ सिंह, शशि थरूर और पीयूष गोयल ने भी जेटली के सफल सर्जरी पर खुशी जताई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)