Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लालू सबके दिल में हैं, उन्हें दिल से कैसे निकालोगे: तेजस्वी यादव

लालू सबके दिल में हैं, उन्हें दिल से कैसे निकालोगे: तेजस्वी यादव

लालू को सजा हुई तो आरजेडी का भविष्य क्या होगा?

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
तेजस्वी ने कहा, आरजेडी एकजुट रहेगी, समझौते का सवाल ही नहीं
i
तेजस्वी ने कहा, आरजेडी एकजुट रहेगी, समझौते का सवाल ही नहीं
(फोटो: ANI)

advertisement

चारा घोटाला में सजा से पहले लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राजद एकजुट है और एकजुट रहेगी. उन्होंने कहा कि लालू जी ने बिहार के लोगों ने चिट्ठी लिखी है और एकजुट रहने का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि एनडीए को लोग परसेप्शन बिगाड़ने की राजनीति कर रहे हैं. लेकिन हम नहीं डरेंगे. न डरे हैं न डरेंगे और अपने विचारधारा से कोई समझौता नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा, पार्टी एकजुट है और रहेगी. इस देश में आरएसएस और एनडीए को कोई चुनौती दे सकता है तो वह हैं लालू यादव. लालू यादव को फंसाया जा रहा है. लेकिन आरजेडी इससे नहीं डरेगी. हम लालू यादव का संदेश घर-घर तक पहुंचाएंगे.

इससे पहले सीबीआई जज ने चारा घोटाले में सुनवाई के दौरान आरोपियों को बारे में कहा कि इनके लिए खुली जेल ठीक रहेगी. इन्हें काऊ फार्मिंग का अनुभव है इसलिए इनके लिए खुली जेल ठीक रहेगी.

सजा के दौरान लालू को कोर्ट नहीं बुलाया गया . CBI कोर्ट के जज शिवपाल सिंह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लालू को सजा सुनाई गई.

राबड़ी ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

लालू को सजा से पहले उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आरजेडी की एक इमरजेंसी मीटिंग पटना में बुलाई है. इस बैठक में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और जिलाध्यक्ष शामिल होंगे. इस बैठक में लालू को सजा के बाद की रणनीति तय की जाएगी.

लालू यादव समेत 16 लोगों को सीबीआई कोर्ट ने 23 दिसंबर 2017 को दोषी करार दिया था. इसके बाद से लालू बिरसा सेंट्रल जेल में है और उन्हें कैदी नंबर 3351 मिला हुआ है.

क्या है मामला?

चारा घोटाले के कई मामलों में से यह मामला देवघर ट्रेजरी से फर्जी तरीके से 84.5 लाख रुपये निकालने का है. इस पूरे मामले में कुल 34 आरोपी थे, जिनमें से 11 की मौत हो चुकी है, जबकि एक आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और सीबीआई का गवाह बन गया.

इस मामले में अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा, बिहार के पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद, बिहार विधानसभा की लोक लेखा समिति (पीएसी) के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत सहित 7 लोगों को बरी कर दिया था.

चारा घोटाले में अजीबोगरीब आरोप

1990 के दशक के चारा घोटाले ने बिहार की राजनीति पर गहरा असर डाला. इसमें पैसे के गबन और फर्जीवाड़े के जो मामले सामने आए, वो चौंकाने वाले थे.

गाय-भैंस और सांडों की ढुलाई के नाम पर फर्जी तरीके से पैसे बनाए गए.

जिन गाड़ि‍यों से मवेशियों की ढुलाई कागज पर दिखाई गई थी, उनमें से ज्‍यादातर के नंबर स्‍कूटर-मोटरसाइकिल के निकले.

मवेशियों की दवा के नाम पर फर्जी बिल लगाए गए.

कई दवा कंपनियों का तो कहीं कोई अता-पता नहीं था. कुछ कंपनियां थीं लेकिन उन्‍होंने केवल फर्जी बिल बनाए, दवा स्पलाई नहीं की.

पशुओं के चारे के नाम पर ट्रेजरी से पैसे निकाले गए.

ये भी पढ़ें- चारा घोटाले में लालू यादव को 3.5 साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Jan 2018,01:32 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT