Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली HC के पूर्व चीफ जस्टिस ने कहा- लोया केस में SC का फैसला गलत

दिल्ली HC के पूर्व चीफ जस्टिस ने कहा- लोया केस में SC का फैसला गलत

पूर्व सीजेआई लोढ़ा ने जताई न्यायपालिका के मौजूदा हालातों पर चिंता

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली HC के पूर्व चीफ जस्टिस एपी शाह
i
दिल्ली HC के पूर्व चीफ जस्टिस एपी शाह
(फोटोः PTI)

advertisement

दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एपी शाह ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है. एपी शाह ने स्पेशल सीबीआई कोर्ट के जज बीएच लोया की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले को ‘बिल्कुल गलत और न्यायिक रूप से गलत’ बताया है.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जज लोया मामले में अपने फैसले में जांच की मांग को न्यायपालिका पर परोक्ष हमला कहा था. उन्होंने कहा , ‘‘कैसे जांच की मांग करना न्यायपालिका पर हमला है. पूरी व्यवस्था बेरहम हो गई है. इसके बावजूद न्यायपालिका उन आखिरी संस्थाओं में से एक है, जिसका सम्मान है, लेकिन वह बदल रहा है.''

पूर्व CJI ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा हालात दुर्भाग्यपूर्ण

पूर्व चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा ने सुप्रीम कोर्ट में मौजूदा स्थिति को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया. उन्होंने कहा कि सीजेआई भले ही न्यायाधीशों को मामले आवंटित करने के मामले में सर्वेसर्वा हों, लेकिन यह काम ‘निष्पक्ष तरीके से और संस्था के हित’ में होना चाहिये.

जस्टिस लोढ़ा ने कहा कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता से समझौता नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि सीजेआई को नेतृत्व कौशल का परिचय देकर और अपने सहकर्मियों को साथ लेकर संस्था को आगे बढ़ाना चाहिये. जस्टिस लोढ़ा पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण शौरी की बुक लॉन्च के कार्यक्रम में बोल रहे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
<b>सुप्रीम कोर्ट में आज जो दौर हम देख रहे हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है. यह सही समय है कि सहकर्मियों के बीच सहयोगपूर्ण संवाद बहाल हो. न्यायाधीशों का भले ही अलग नजरिया और दृष्टिकोंण हो लेकिन उन्हें आम राय बनानी चाहिये, जो सुप्रीम कोर्ट को आगे ले जाए. इससे न्यायपालिका की स्वतंत्रता को कायम रहती है.</b>
जस्टिस लोढ़ा

सभी को साथ लेकर चलें सीजेआई

जस्टिस लोढ़ा को भी प्रधान न्यायाधीश के तौर पर ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था, जैसा उत्तराखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस केएम जोसफ के मामले में हुआ है. उस वक्त भी एनडीए सरकार ने कॉलेजियम की सिफारिश को अलग किया था और कॉलेजियम से वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सुब्रह्मण्यम को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करने की अपनी सिफारिश पर पुनर्विचार करने को कहा था.

सुब्रह्मण्यम ने बाद में खुद को इस पद की दौड़ से अलग कर लिया था. लोढ़ा ने मौजूदा सीजेआई दीपक मिश्रा का कोई उल्लेख किये बिना कहा,

मैंने हमेशा महसूस किया है कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता के साथ समझौता नहीं किया जा सकता है और अदालत का नेता होने के नाते सीजेआई को उसे आगे बढ़ाना है. उन्हें नेतृत्व का परिचय देना चाहिये और सभी भाई - बहनों को साथ लेकर चलना चाहिये.

सीजेआई पर शौरी का निशाना

शौरी ने कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ वकीलों से कहा , ‘‘अगर मौजूदा सीजेआई को बार - बार कहना पड़ रहा है कि वह मास्टर ऑफ रोस्टर हैं -- तो इसका मतलब है कि उन्होंने नैतिक प्राधिकार खो दिया है.''

उन्होंने कार्यपालिका पर अंकुश की भी वकालत की ताकि ‘हर संस्था पर सर्वाधिकारवादी नियंत्रण को रोका जा सके. उन्होंने कहा , ‘‘अगर आप उन्हें नहीं रोकते हैं तो वे ऐसा करते रहेंगे. ज्यादातर संस्थाओं का भीतर से क्षरण हुआ है.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 May 2018,08:51 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT