Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘आर्मी अफसर के एक ही थप्पड़ से बुरी तरह हिल गया था मसूद अजहर’

‘आर्मी अफसर के एक ही थप्पड़ से बुरी तरह हिल गया था मसूद अजहर’

मसूद अजहर को फरवरी 1994 में अनंतनाग से गिरफ्तार किया गया था

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मसूद अजहर 1994 में अनंतनाग से गिरफ्तार किया गया था
i
मसूद अजहर 1994 में अनंतनाग से गिरफ्तार किया गया था
(फोटो: रॉयटर्स)

advertisement

पुलिस के एक पूर्व अधिकारी के मुताबिक, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर इंडियन आर्मी के अफसर के एक थप्पड़ से ही टूट गया था. इसके बाद उसने अपनी करतूतों के बारे में उगलना शुरू कर दिया था. साल 1994 में मसूद अजहर की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ करने वाले अधिकारी ने यह बात बताई है.

मसूद अजहर तब पुर्तगाल के पासपोर्ट पर बांग्लादेश के रास्ते भारत में घुसा था और कश्मीर पहुंचा था. उसे फरवरी 1994 में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग से गिरफ्तार किया गया था.

सिक्किम के पूर्व पुलिस महानिदेशक अविनाम मोहनाने ने बताया, ‘उससे (मसूद अजहर) पूछताछ करना आसान था. सेना के अफसर के एक थप्पड़ से ही वह बुरी तरह हिल गया था.’

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मसूद ने एक थप्पड़ के बाद ही बोलना शुरू कर दिया और पाकिस्तान से सक्रिय आतंकी समूहों के कामकाज के बारे में विस्तार से बता दिया. अविनाम मोहनाने ने बताया,

‘कई मौके आए, जब मैंने उससे कोट बलवाल जेल में मुलाकात की और कई घंटे तक पूछताछ की. हमें उस पर बल प्रयोग नहीं करना पड़ा क्योंकि वह खुद ही सारी चीजें बताता चला गया.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मसूद अजहर ने दी थीं ये जानकारियां

अविनाम मोहनाने ने बताया, ''मसूद अजहर ने अफगानी आतंकवादियों के कश्मीर घाटी में भेजे जाने की जानकारी दी थी. साथ ही हरकत-उल-मुजाहिद्दीन (एचयूएम) और हरकत-उल-जेहाद-ए-इस्लामी (हूजी) के हरकत-उल-अंसार में विलय के बारे में भी बताया था. वह हरकत उल अंसार का सरगना था''

मोहनाने ने बताया कि बांग्लादेश से 1994 में भारत पहुंचने के बाद मसूद अजहर कश्मीर जाने से पहले सहारनपुर गया था, जहां उसने साझा नीति बनाने के लिए एचयूएम और हूजी के अलग-अलग धड़ों के साथ बैठक की थी.

इस तरह रिहा हुआ था मसूद अजहर

इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी-814 के अगवा किए गए यात्रियों को छुड़ाने के बदले में मसूद अजहर को 1999 में रिहा किया गया था. रिहा होने के बाद उसने जैश-ए-मोहम्मद का गठन किया था. इस संगठन का भारत में कई आतंकी हमलों के पीछे हाथ रहा है.

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी इसी आतंकी संगठन ने ली है. इससे पहले संसद पर हमला, पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हमला, जम्मू और उरी में सेना शिविरों पर हमले में भी जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Feb 2019,10:08 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT