advertisement
पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुआ आतंकवादी हमले पर ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने संदेह जताया कि ऐन चुनाव के पहले ही ये हमला क्यों हुआ?
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश को सांप्रदायिक दंगों में झोंक देना चाहती है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार से पूछा..
ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केंद्र सरकार को उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जिन्होंने इस हमले को अंजाम दिया है. लेकिन अगर बीजेपी-आरएसएस ने इस मौके पर दंगे भड़काने की कोशिश की तो देश माफ नहीं करेगा.
ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग पुलवामा हमले के लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन बीजेपी और आरएसस इस मौके पर दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, अगर ऐसा हुआ तो देश माफ नहीं करेगा.
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक के एक पत्र के मुताबिक, कश्मीर पुलिस ने आठ फरवरी को ही सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सेना और वायु सेना को आईईडी हमले की संभावना की खुफिया सूचना दे दी थी.
हालांकि, यह पता नहीं चला है कि चेतावनी जारी होने के बावजूद सीआरपीएफ ने 2,547 सुरक्षा बलों के साथ 78 वाहनों के काफिले को जम्मू स्थित आवाजाही शिविर से 270 किलोमीटर दूर स्थित श्रीनगर जाने की अनुमति क्यों दे दी?
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक के हवाले से भेजी गई खुफिया जानकारी में सुरक्षा एजेंसियों को किसी स्थान पर जाने या तैनाती से पहले उस स्थान को सही से जांचने के लिए कहा गया था क्योंकि खुफिया जानकारी में आईईडी के उपयोग की संभावना जताई गई थी.
बीती 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए एक आत्मघाती आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 45 जवान शहीद हो गए थे. गुरुवार दोपहर जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने आईईडी से भरे अपने वाहन को सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही एक बस से टकरा दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 18 Feb 2019,05:15 PM IST