advertisement
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं और डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने कुछ ट्वीट करके खुद इस बात की जानकारी दी हैं और लोगों से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आए वो आइसोलेट हो जाएं.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उनकी सेहत ठीक है, लेकिन एहतियात के तौर पर वो अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. येदियुरप्पा ने अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी क्वॉरन्टीन में जाने को कहा है. उनकी बेटी का भी टेस्ट पॉजिटिव आया है.
गृहमंत्री अमित शाह ने 2 अगस्त को ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. अमित शाह ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर वो अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अमित शाह से अमिताभ, शिवराज तक- कोरोना की चपेट में आईं ये हस्तियां
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)