ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह से अमिताभ, शिवराज तक- कोरोना की चपेट में आईं ये हस्तियां

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका कोरोना वायरस भारत में भी पैर पसार चुका है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका कोरोना वायरस भारत में भी पैर पसार चुका है. देश में कोरोना वायरस के 18 लाख से ज्यादा केस हैं, वहीं 37 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. देश के गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेता भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं. अब तक कई बड़ी हस्तियां इस खतरनाक वायरस के चपेट में आ चुकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने 2 अगस्त को ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. अमित शाह ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर वो अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं.

बीएस येदियुरप्पा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उनकी सेहत ठीक है, लेकिन एहतियात के तौर पर वो अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. येदियुरप्पा ने अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी क्वॉरन्टीन में जाने को कहा है. उनकी बेटी का भी टेस्ट पॉजिटिव आया है.

शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने 25 जुलाई को ट्विटर पर जानकारी दी थी कि उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है.

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अमिताभ बच्चन का टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अमिताभ इस दौरान लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव थे और ये भी बताया था कि वो अस्पताल में अकेला महसूस कर रहे हैं.

सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का जून में कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था. उन्हें दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में रखा गया था. सत्येंद्र जैन अब कोरोना मुक्त हैं.

कनिका कपूर

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का मार्च में लंदन से लौटने के बाद कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था. कनिका पर आरोप थे कि उन्होंने अपने सफर की जानकारी अधिकारियों से छिपाई. इसे लेकर उन पर मामला भी दर्ज हुआ था. कनिका का लखनऊ में इलाज चला था. वो अब कोरोना मुक्त हैं.

अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन और उनके पिता अमिताभ का कोरोना टेस्ट एक साथ पॉजिटिव आया था. जहां अमिताभ का टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अभिषेक का लेटेस्ट टेस्ट अभी पॉजिटिव है, इसलिए उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है. अभिषेक ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है.

ऐश्वर्या राय बच्चन

अमिताभ बच्चन और अभिषेक का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद, पूरे बच्चन परिवार का टेस्ट लिया गया था, जिसमें ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या का टेस्ट पॉजिटिव आया था. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

बनवारीलाल पुरोहित

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित का भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल ने बताया है कि उन्की कंडीशन माइल्ड है और उनमें लक्षण नहीं हैं. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

स्वतंत्र देव सिंह

उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें डॉक्टरों ने होम क्वॉरन्टीन होने की सलाह दी है.

वीडी शर्मा

मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के बाद, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.

पीसी शर्मा

मध्य प्रदेश में कई नेता कोरोना वायरस की चपेट में हैं. कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का भी टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×