Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019खत्म हुआ ‘अटल’ युग, पीएम ने कहा-ये पिता को खोने जैसा है

खत्म हुआ ‘अटल’ युग, पीएम ने कहा-ये पिता को खोने जैसा है

पिछले कई सालों से अटल बिहारी वाजपेयी बीमार थे

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
खत्म हुआ ‘अटल’ युग, पीएम ने कहा-ये पिता को खोने जैसा है
i
खत्म हुआ ‘अटल’ युग, पीएम ने कहा-ये पिता को खोने जैसा है
फोटो: PTI

advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है और इसी के साथ एक युग का अंत हो गया है. पिछले कई सालों से अटल बीमार थे और राजनीति से दूर थे. करीब दो महीने पहले हालत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. 15 अगस्त की शाम उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. 16 अगस्त को शाम 5 बजकर 5 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली

  • पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन
  • 16 अगस्त को 5 बजकर 5 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली
  • वाजपेयी का पार्थिव शरीर एम्स से घर लाया गया
  • 17 अगस्त को दोपहर 1 बजे से निकाली जाएगी अंतिम यात्रा
  • शाम 4 बजे स्मृति स्थल में होगा अंतिम संस्कार

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर देश गमगीन नेताओं ने जताया गहरा शोक

अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन

अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी , पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राजनाथ सिंह, उद्धव ठाकरे समेत कई हस्तियों ने फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.

पाकिस्तान ने शोक जताया

अटल बिहारी वाजपेयी भारत-पाक संबंधों में बड़ा बदलाव लाने वाले, सार्क और क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने वाले राजनेता थे. पाकिस्तान की सरकार उनके परिवार, भारत की सरकार और लोगों के लिए गहरा शोक जताती है.

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान ने भी वाजपेयी के निधन पर दुख जताया. इमरान ने कहा, "वाजपेयी बड़े राजनीतिक शख्सियत थे. भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को बेहतर करने की उनकी कोशिशों को हमेशा याद रखा जाएगा. विदेश मंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने दोनों देशों के रिश्तों को सुधारने की जिम्मेदारी उठाई थी."

पीएम मोदी संबोधित कर रहे हैं

  • अटलजी हम सभी के प्रेरणास्त्रोत थे, एक युग का अंत हुआ है
  • मेरे लिए अटलजी का जाना पिता को खोने जैसा है
  • अटलजी के तौर पर देश ने अपना रत्न खोया है, मां भारती के सच्चे सपूत थे अटल बिहारी वाजपेयी

पार्थिव शरीर घर लाया गया

अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर घर लाया गया. वाजपेयी के पार्थिव शरीर को कल सुबह 9  बजे  बीजेपी मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. दोपहर 1.30 बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, राजघाट के करीब स्मृति स्थल में होगा अंतिम संस्कार.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जताया गहरा शोक

  • अटल जी के देहांत के साथ ही भारतीय राजनीति के इतिहास का ध्रुव तारा नहीं रहा
  • साहित्य ने संवेदनशील कवि को खोया है, पत्रकारिता ने पत्रकार को खोया है
  • संसद ने गरीबों की आवाज को खोया है, बीजेपी ने अपना पहला राष्ट्रीय अध्यक्ष खोया है
  • करोड़ों युवाओं ने अपनी प्रेरणा को खोया है. अटल जी के ना होने से राजनीतिक रिक्तता को लंबे समय तक भर मुमकिन नहीं है
  • रात 9.30 बजे से अंतिम दर्शन होंगे
  • कल सुबह उनका पार्थिव शरीर बीजेपी कार्यालय ले जाया जाएगा
  • कल दोपहर एक बजे से शवयात्रा निकलेगी और शाम 4 बजे स्मृति स्थल पर अंतिम संस्कार होगा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अटल बिहारी वाजपेयी के जाने से देशभर में शोक की लहर

लता मंगेशकर

मैं उनको पिता समान मानती हूं. अटल जी ने कहा मैं आपको बेटी मानता हूं. मैं उन्हें दद्दा बुलाया करती थी. मुझे आज 1942 में अपने पिता की मौत जैसा धक्का लगा है. मुझे बहुत ज्यादा दुख और धक्का लगा है.  वो कहते थे Atal को पलट दिया जाए तो वो Lata बन जाता है.

लालकृष्ण आडवाणी, वरिष्ठ नेता, बीजेपी

अटल जी हमेशा याद रहेंगे, दुख व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. अटल जी के साथ 65 साल का साथ रहा, वो मेरे सबसे करीबी दोस्त थे

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, यूपी
अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राष्ट्रहितों को सबसे ऊपर माना. वो देश में राजनीतिक स्थिरता लेकर आए. उनकी अस्थियां उत्तर प्रदेश की हर नदी में प्रवाहित की जाएंगी

प्रणव मुखर्जी, पूर्व राष्ट्रपति

अटल बिहारी वाजपेयी ने हर लड़ाई को जमकर मुकाबला किया. ऐसा लग रहा था कि इस लड़ाई से भी वो जीतकर आएंगे पर ऐसा नहीं हो पाया. वो महान प्रधानमंत्री थे उन्होंने गठबंधन सरकार के साथ कार्यकाल पूरा किया. अटल बिहारी वाजपेयी की सबसे बड़ी खूबी थी हाजिरजवाबी, हिंदी पर गजब का कमांड और कमाल के सांसद.

राम नाथ कोविंद, राष्ट्रपति

  • पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय राजनीति की महान विभूति अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान से मुझे बहुत दुख हुआ है
  • उनका विलक्षण नेतृत्व, दूरदर्शिता और अद्भुत भाषण कौशल उन्हें एक विशाल व्यक्तित्व प्रदान करते थे
  • उनका विराट व स्नेहिल व्यक्तित्व हमारी स्मृतियों में बसा रहेगा

सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष

सोनिया गांधी ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि उनके जाने से धक्का लगा है. वाजपेयी एक ऐसी शख्सियत थे जो आजीवन लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खड़े थे.

केंद्र सरकार ने 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की

केंद्र सरकार ने 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की, इस दौरान देशभर में तिरंगा आधा झुका रहेगा. साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, बिहार, पंजाब सरकार ने कल अवकाश की घोषणा भी की है.

कल दोपहर 1.30 बजे होगा अंतिम संस्कार

अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर एम्स से घर ले जाया गया. वाजपेयी के पार्थिव शरीर को कल सुबह 9  बजे  बीजेपी मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. दोपहर 1.30 बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, राजघाट के करीब स्मृति स्थल में होगा अंतिम संस्कार.

दिल्ली स्थित वाजपेयी के घर की तस्वीर

मुलायम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी

  • अटल बिहारी वाजपेयी के साथ वक्त बिताना बहुत अच्छा लगता था इसमें कोई शक नहीं देश के महान नेता थे.
  • भाषण बहुत अच्छा देते थे हमने एक साथ नौ सभाओं में साथ साथ भाषण दिया उनमें घमंड नहीं था, सादगी पसंद थे.
  • खुद खाना बनाना पसंद करते थे वाजपेयी के निधन से, देश नेतृत्व विहीन का हो गया है.
  • उनके जैसा व्यवहार, सादगी और बोलने की कला किसको आती है उनके रहते बहुत कुछ सीखा जा सकता था.
  • वाजपेयी घर बुलाते थे, खाना खिलाते थे और बहुत बातें होती थीं

मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री

मुझे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से दुखद निधन से आहत हूं. वाजपेयी जी शानदार वक्ता, कमाल के कवि और असाधारण नेता, सांसद और महान प्रधानमंत्री थे.

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत देश की कई हस्तियों ने गहरा शोक जताया

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

  • मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है. हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे.
  • अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था. उनका जाना, एक युग का अंत है. अटल जी आज हमारे बीच में नहीं रहे, लेकिन उनकी प्रेरणा, उनका मार्गदर्शन, हर भारतीय को, हर भाजपा कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा.
  • ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके हर स्नेही को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे. ओम शांति !
अटलजी ने अपनी मेहनत और संघर्ष से ईंट दर ईंट बीजेपी को खड़ा किया. बीजेपी का संदेश फैलाने के लिए वो पूरे देश में घूमे जिसके बाद राष्ट्रीय राजनीति और कई राज्यों में बीजेपी एक महाशक्ति बनकर उभरी.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष

आज भारत ने एक महान सपूत खो दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल  बिहारी वाजपेयी को लाखों करोड़ों लोगों का प्यार और सम्मान मिला. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और उनके चाहने वालों के साथ हैं. हम सभी उनकी बहुत कमी महसूस करेंगे

राजनाथ सिंह, गृहमंत्री

हमारे लिए बेहद दुख का वक्त है. अटलजी नहीं रहे. उनका पार्थिव शरीर कुछ देर में उनके आवास कृष्णमेनन मार्ग में रखा जाएगा ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें

वैंकेया नायडू, उपराष्ट्रपति

भारत के महान सपूत थे अटल जी. सांसद, नेता और प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने जो पहचान बनाई उसका कोई मुकाबला नहीं है

शरद यादव, वरिष्ठ नेता

  • अटल जी का गुस्सा भी प्यार भरा रहता था, मेरा व्यक्तिगत नुकसान है
  • वाजपेयी जी जैसे कद्दावर राजनेता दोबारा मिलना बहुत मुश्किल है
  • मुझे वाजपेयी का बहुत प्यार मिला है,

मुरली मनोहर जोशी, वरिष्ठ नेता, बीजेपी

  • मेरी व्यक्तिगत क्षति है, शायद राजनीति में दूसरा अटल न आए
  • दल, जाति भाषा, संप्रदाय से ऊपर उठकर सोचते थे
  • वो सिर्फ बीजेपी के नेता नहीं, बल्कि राष्ट्र नेता के तौर पर प्रतिष्ठित हुए
  • दलीय पक्षपात में उन्हें शामिल होते नहीं देखा गया
  • मूल्यों पर आधारित राजनीति की और कभी समझौता नहीं हुआ
  • मेरा और अटल जी का लंबा सानिध्य रहा है, वो हमेशा मार्गदर्शक रहेंगे
  • वो राजनेता नहीं जननेता थे, लोगों के मन को जीता था

AIIMS का मेडिकल बुलेटिन

बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि 16 अगस्त 2018 को शाम 5.05 पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया. श्री वाजपेयी 11 जून 2018 से AIIMS में भर्ती थे. AIIMS के डॉक्टरों की निगरानी में बीते 9 हफ्ते से उनकी हालत स्थिर थी. दुर्भाग्य से पिछले 36 घंटों में उनकी हालत तेजी से बिगड़ी और उन्हें जीवन रक्षक उपकरणों के सहारे रखा गया. तमाम कोशिशों के बावजूद हमने आज उन्हें खो दिया. हम दुख की इस घड़ी में देश के साथ हैं.

डॉ. (प्रो.) आरती विज

अध्यक्ष

मीडिया और प्रोटोकॉल डिविजन

नहीं रहे अटल बिहारी वाजपेयी

अटल के निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है. 15 अगस्त को जैसे ही अटल की तबीयत बिगड़ी उनको देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी के तमाम नेता एम्स पहुंचे. बीजेपी के अलावा विपक्ष के कई नेता भी उनको देखने पहुंचे थे.

16 अगस्त की सुबह ही उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को देखने पहुंचे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Aug 2018,05:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT