NIPFP के नए चेयरमैन बने पूर्व RBI गवर्नर उर्जित पटेल 

पूर्व आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल 22 जून से पद संभालेंगे

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पूर्व आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल 22 जून से पद संभालेंगे
i
पूर्व आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल 22 जून से पद संभालेंगे
(फोटोः Reuters)

advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान (NIPFP) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. बताया गया है कि उर्जित पटेल 22 जून से इस पद को संभालने जा रहे हैं. इससे पहले NIPFP के इस पद पर विजय केलकर थे, अब उर्जित पटेल उनकी जगह लेंगे. केलकर को साल 2014 में चेयरमैन बनाया गया था.

उर्जित पटेल को लेकर NIPFP ने एक बयान जारी कर ऐलान किया. इस बयान में कहा गया कि, "हमें इस बात से खुशी है कि रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल हमारे संस्थान से जुड़ रहे हैं. वो 22 जून से अगले 4 सालों के लिए हमारे संस्थान के साथ रहेंगे."

बता दें कि एनआईपीएफपी का काम इकनॉमी से संबंधित क्षेत्रों में नीति आदि को लेकर अपना योगदान देना है. ये संस्थान भारत सरकार के साथ काफी नजदीकी से काम करता है. इसे वित्त मंत्रालय और राज्य सरकारों से फंड भी मिलता है. 

उर्जित पटेल ने रिजर्व बैंक गर्वनर के पद से अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने इसके लिए निजी कारणों का हवाला दिया था. हालांकि इस इस्तीफे से पहले रिजर्व बैंक और सरकार के बीच बड़ा मतभेद चल रहा था. रिजर्व बैंक बोर्ड की बैठक से पहले गर्वनर के इस्तीफे को लेकर कई सवाल भी खड़े हुए थे.

रथिन रॉय ने दिया इस्तीफा

द प्रिंट की रिपोर्ट ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि पीएम के इकनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल के पूर्व सदस्य ने इसी संस्थान NIPFP के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने 2013 में ये पद संभाला था. उनके बाद संस्थान इस पद के लिए भी सही रिप्लेसमेंट खोज रहा है. रॉय को पिछले साल सितंबर में पीएम की एडवाइजरी काउंसिल से निकाल दिया गया था. उन्होंने सरकार की कुछ योजनाओं पर सवाल उठाए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT