advertisement
मंगलवार, 30 नवंबर को उत्तरी दिल्ली (North Delhi) के सिरसपुर गांव में एक ही घर में परिवार के दो बच्चों समेत चार लोग मृत पाए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक मरने वालों की पहचान अमित (30), उसकी पत्नी (25) और छह और तीन साल के दो बच्चों के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एक अधिकारी ने बताया कि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, हालांकि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को अभी इस घटना में किसी बाहरी व्यक्ति के शामिल होने के कोई सबूत नहीं मिले है.
उन्होंने आगे कहा कि हम सभी संभावनाओं को देख रहे हैं और अगर यह आत्महत्या का मामला भी है, जांच शूरू कर दी गई है. उन सारी वजहों को जानने की कोशिश की जाएगी, जिससे परिवार को यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा.
जिस घर में यह घटना हुई उस घर के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. मृतक परिवार के पड़ोसियों का कहना है कि पिछले लगभग 20 सालों से यह परिवार मकान में किराए पर रहता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार आर्थिक रूप से परेशान था.
बता दें कि यह घटना उत्तरी दिल्ली की 2018 की भीषण बुराड़ी घटना याद दिलाती है, जिसमें एक परिवार के 11 सदस्य अपने घर में फांसी लगाकर मरे हुए मिले पाए गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)