advertisement
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया. पुलिस ने यह जानकारी दी. सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी के आधार पर रविवार सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया. आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के खाजपुरा रेबान इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खु्फिया सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था. इस दौरान मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया.
22 फरवरी को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्करे तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे. जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने मीडिया को बताया था कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान कुलगाम के कैमोह निवासी नवीद अहमद भट उर्फ फुरकान और वानपोरा कैमोह निवासी अकीब यासीन भट के तौर पर हुई है. यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के बिजबेहारा क्षेत्र के संगम में हुई थी.
डीजीपी ने बताया नवीद अहमद भट 2018 में लश्करे तैयबा में शामिल हुआ था और कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल था.
19 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए थे . मारे गए आतंकवादियों में संगठन का एक स्वयंभू कमांडर भी शामिल था. पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा था कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान जहांगीर अहमद वानी, राजा उमर मकबूल और सदात अहमद के रूप में हुयी है. वानी ने हम्माद के मारे जाने के बाद क्षेत्र में संगठन की कमान संभाली थी. उन्होंने बताया था कि मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल, एक पिस्तौल और दो हथगोले सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.
(इनपुट: PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)