Home News India FIFA World Cup 2022 France vs Morocco: मोरक्को भले हार गया लेकिन दिल जीते-Photo
FIFA World Cup 2022 France vs Morocco: मोरक्को भले हार गया लेकिन दिल जीते-Photo
FIFA World Cup Final में फ्रांस का मुकाबला रविवार को अर्जेंटीना से हो होगा .
सुजीत कुमार
भारत
Published:
i
France vs Morocco सेमीफाइनच मैच.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
फीफा विश्व कप (FIFA World Cup 2022) फ्रांस बनाम मोरक्को (France vs Morocco) को सेमीफाइनल मैच में मोरक्को को फ्रांस ने 2-0 से हरा दिया. थियो हर्नांडेज़ (Theo Hernandez) और रान्डल कोलो मुआनी (Randal Kolo Muani) ने फ्रांस के लिए एक-एक गोल दागे. ये सेमीफाइनल (FIFA Semifinal Match) मैच कतर के अल बेयट स्टेडियम में हुआ. मोरक्को टीम ने भी मैच के दौरान गोल करने के कई प्रयास किए पर नकाम रही. मोरक्को की टीम हार गई लेकिन उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ भी हो रही है. फ्रांस अब रविवार को टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना (Argentina) से भिड़ेगा. यहां देखिए मोरक्को-फ्रांस मैच की तस्वीरें.
France vs Morocco मोरक्को की टीम ने मैच में शानदार प्रर्दशन किया.
(फोटो: ट्विटर)
France vs Morocco Semifinal Match में फ्रांस की टीम.
(फोटो: ट्विटर)
Goal थियो हर्नान्डेज़ ने फ्रांस को पहली सफलता दिलाई. फ्रांस ने महज 5 मिनट के खेल में मोरक्को पर 1-0 की बढ़त बनाई.
(फोटो: REUTERS)
FIFA World Cup मैच के दौरान मोरक्को के जवाद अल यामिक का बेहतरीन प्रयास पर फ्रांस ने शानदार गोल रोका.
(फोटो: ट्विटर)
मोरक्को के हकीमी से गले मिलते हुए फ्रांस के एम्बाप्पे.
(फोटो: ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अल बेयट स्टेडियम में मोरक्को टीम का समर्थकों ने जोड़दार प्रर्दशन.
(फोटो: ट्विटर)
रैंडल कोलो मुआनी विश्व कप में गोल करने वाले दूसरे सबसे तेज स्थानापन्न (substitute) खिलाड़ी बने. उन्होंने फ्रांस के लिए 1 गोल करने में सिर्फ 44 सेकेंड का समय लिया.
(फोटो: Getty Images)
कतर के अल बेयट स्टेडियम में मोरक्को- फ्रांस का मैच देखने पहुंचे हजारों लोग.
(फोटो: ट्विटर)
मैच के दौरान हकीमी को जमीन से उठाते हुए एम्बाप्पे.
(फोटो: ट्विटर)
France vs Morocco सेमीफाइनल मैच में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हरा दिया.