Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JNU हिंसा: मुंबई में प्रदर्शन के दौरान लगे ‘Free Kashmir’ के नारे

JNU हिंसा: मुंबई में प्रदर्शन के दौरान लगे ‘Free Kashmir’ के नारे

गेटवे ऑफ इंडिया पर JNU हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान ‘फ्री कश्मीर’ के नारे लगाए गए

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
JNU हिंसा: मुंबई में प्रदर्शन के दौरान लगे ‘Free Kashmir’ के नारे
i
JNU हिंसा: मुंबई में प्रदर्शन के दौरान लगे ‘Free Kashmir’ के नारे
(फोटोः ANI)

advertisement

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई हिंसा के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किये जा रहे हैं. सोमवार को जेएनयू हिंसा के विरोध में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन किया जा रहा था, इस दौरान 'फ्री कश्मीर' के पोस्टर दिखाए गए. अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र सरकार पर भड़कते नजर आए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के नाक के नीचे एंटी इंडिया कैंपेन चल रहा है.

देवेंद्र फडणवीस ने 'फ्री कश्मीर' के नारे पर ट्वीट किया,

ये प्रदर्शन किस चीज पर हो रहा है? फ्री कश्मीर स्लोगन क्यों? हम मुंबई में ऐसे अलगाववादी तत्वों को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? सीएम ऑफिर से 2 किलोमीटर की दूरी पर आजादी गैंग फ्री कश्मीर का नारा लगा रहा है. उद्धव जी आपके नाक के नीचे फ्री कश्मीर एंटी इंडिया कैंपन चल रहा है क्या आप बर्दाश्त कर पा रहे हैं?

गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन

दरअसल, दिल्ली के जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर जगह-जगह छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर भी भारी संख्या में लोग जुटे थे, जिसमें ज्यादातर छात्र थे.

प्रदर्शन के दौरान लोगों के हाथों में ‘जेएनयू हिंसा’ खिलाफ बोर्ड नजर आ रहे थे, लेकिन इसके साथ-साथ यहां ‘फ्री कश्मीर’ के पोस्टर भी नजर आ रहे थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कुमार विश्वास ने ली चुटकी

मशहूर कवि कुमार विश्वास ने भी ‘फ्री कश्मीर’ के पोस्टर पर ट्वीट किया है.

‘ओके प्लीज कॉन्टेक्ट एचएमओ, बीएसएफ इंडिया, सीआरपीएफ इंडिया’.
कुमार विश्वास

बता दें, रविवार 5 जनवरी की शाम को जेएनयू में नाकाबपोशों की एक भीड़ ने यूनिवर्सिटी कैंपस में भारी हिंसा की. हमलावर कैंपस में अगल-अलग हॉस्टल में घुसे और जमकर तोड़-फोड़ की और छात्रों के साथ हिंसा की. कई छात्र बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT