advertisement
मतदान के एक दिन बाद राष्ट्रीय राजधानी में, लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों के अधिकतर नेताओं के लिए यह रविवार फुर्सत का है. अधिकतर नेताओं ने भाग-दौड़ से दूर घर पर ही रहने का फैसला किया. आम आदमी पार्टी (AAP) के अधिकतर शीर्ष नेताओं ने जहां अपना समय परिवार के साथ बिताया, वहीं कांग्रेस के दिल्ली प्रमुख सुभाष चोपड़ा के लिए रविवार आम दिनों की तरह ही था.
AAP पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपना समय परिवार के साथ बिताया, तो पार्टी नेता मनीष सिसोदिया भी अपने संबंधियों व बच्चों के साथ घर पर समय बिताते दिखे.
सिसोदिया ने अपना समय भतीजे के बेटे के साथ बिताया और कहा, "एक मासूम मुस्कान से बेहतर और क्या हो सकता है."
AAP की दिल्ली इकाई प्रमुख गोपाल राय भी इस दौरान अपने घर में ही रहे.
AAP के नेता समेत दूसरे पार्टियों के नेता एक महीने या इससे भी अधिक समय से जोर-शोर से प्रचार अभियान चला रहे थे. राजधानी में चुनाव शनिवार को संपन्न हुए और नतीजे मंगलवार को घोषित किए जाएंगे. ऐसे में राजनेता अब थोड़ा फुर्सत की सांस ले रहे हैं.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी अपने पुराने अंदाज में दिखे. रोजमर्रा की तरह उन्हें उनके घर में क्रिकेट खेलते देखा गया. हालांकि दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने अपने परिवार के साथ समय बिताने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि वह एक फिल्म देखने की योजना बना रहे हैं.
इनपुट आईएएनएस से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)