advertisement
तूतिकोरिन में वेदांता ग्रुप की कंपनी स्टरलाइट की कॉपर यूनिट के खिलाफ बुधवार को नए सिरे से हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में 22 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. इसे लेकर अब तक इस प्रदर्शन के दौरान 12 लोगों की मौत हो गई है.
पुलिस की गोली लगने से जख्मी 5 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बीच पुलिस का एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें मरते हुए युवक को 'नाटक' बंद करने को कहा जा रहा है.
बुधवार को जब स्टरलाइट की यूनिट के खिलाफ नए सिरे से प्रदर्शन शुरू हुई तो पुलिस ने उन्हें काबू करने के लिए नए फिर गोलियां चलानी शुरू कीं. इसमें 22 साल के कलिप्पन की मौत हो गई. फायरिंग में दूसरे कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अस्पताल के सूत्रों ने घायलों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी है.
सुबह तूतिकोरिन के अन्नानगर में जब लोगों ने प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी शुरू की तो पुलिस गोलियां चलाने लगी. इसमें युवक की मौत हो गई. हालांकि पत्थरबाजी में एसपी महेंद्रन घायल हो गए. तूतिकोरिन में धारा 144 लागू कर दी गई है. इससे पहले दिन में प्रदर्शनकारियों ने एक बस जला दी थी. तस्वीरों में बस में लगी आग बुझाने की कोशिश दिखाई जा रही है. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ है. यह घटना सरकारी अस्पताल से 1.5 किलोमीटर दूर है.
इस बीच, फायरिंग के दौरान पुलिस का एक ऐसा वी़डियो सामने आया है, जिसमें वह गोली लगने से बुरी तरह घायल युवक कलिप्पन को घेरे हुए है. उठने की कोशिश कर रहा कलिप्पन का सिर जब एक ओर लुढ़क जाता है तो पुलिस के लोग उसे कह रहे हैं एक्टिंग बंद करो.
मंगलवार को स्टरलाइट की कॉपर स्मेलटिंग प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन में पुलिस फायरिंग के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई और 70 लोग घायल हो गए. मरने वालों में 17 साल की एक लड़की भी शामिल है. प्रदर्शनकारी वेदांता ग्रुप की कंपनी स्टरलाइट के कॉपर स्मेलटिंग प्लांट से निकलने वाले कचरे की वजह से ग्राउंड वॉटर प्रदूषित हो रहा है. लोगों का कहना है कि लोगों को सांस, त्वचा, दिल की बीमारी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां हो रही हैं.
ये भी पढ़ें - रमजान में पीएम का जम्मू-कश्मीर दौरा,पाक ने सीजफायर तोड़ा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)