ADVERTISEMENTREMOVE AD

रमजान में पीएम का जम्मू-कश्मीर दौरा,पाक ने सीजफायर तोड़ा 

रमजान में सेना की ओर से ऑपरेशन बंद करने के ऐलान के बाद मोदी की कश्मीर यात्रा अहम 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन बंद करने के ऐलान के दो दिन बाद पीएम नरेंद्र मोदी कश्मीर घाटी का दौरा करेंगे. मोदी शनिवार को कश्मीर जाएंगे. पीएम के इस दौरे को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मोदी जोजिला सुरंग के काम का उद्घाटन करेंगे जो लद्दाख और घाटी के बीच हर मौसम में संपर्क कायम करेगी. मोदी दो सड़क परियोजनाओं के लिए आधारशिला भी रखेंगे. वह कश्मीर के गुरेज क्षेत्र में 330 मेगावाट किशनगंगा बिजली परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित करने की भी उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी लद्दाखी आध्यात्मिक गुरु कुशक बकुला की 100वीं जयंती पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे और जम्मू में शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज और टेक्नोलॉजी में एक दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब सरकार ने रमजान में अपनी ओर से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन रोकने का ऐलान किया है. अलगाववादी नेताओं सैयद अली शाह जिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और यासिन मलिक लाल चौक में प्रधानमंत्री के दौरे का विरोध करेंगे.उन्होंने 21 मई बंद की अपील की है.

पाकिस्तानी का सीजफायर उल्लंघन, गोलीबारी में बीएसएफ का जवान शहीद

इस बीच, शुक्रवार को जम्मू में सीमा से लगी चौकियों और गांवों में पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से की गई भारी गोलाबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और चार नागरिकों की मौत हो गई. इस घटना में 12 अन्य लोग जख्मी हो गए. पाकिस्तानी सैनिकों ने लगातार चौथे दिन अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों को निशाना बनाया. इससे सरहद के निकट रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. बीएसएफ के महानिरीक्षक ( जम्मू फ्रंटियर ) राम अवतार ने कहा कि स्थिति ‘तनावपूर्ण' है और अर्धसैनिक बल पाकिस्तान को माकूल जवाब दे रहे हैं. इससे पाकिस्तान को बहुत अधिक नुकसान हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महबूबा ने कहा, पाक के दिल में रमजान की कोई इज्जत नहीं

मुख्यमंत्री, महबूबा मुफ्ती ने सीजफायर उल्लंघन के लिए पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के लिए पवित्र रमजान का कोई महत्व नहीं है. जम्मू में बॉर्डर में पर हो रही गोलीबारी से दहशत पैदा हो रही है. यह देखना दुखद है कि भारत ने रमजान के दौरान आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन रोकने का ऐला किया लेकिन पाकिस्तान के मन में पवित्र महीने को लेकर कोई आदर नहीं है.

इनपुट - पीटीआई, भाषा

ये भी पढ़ें - कर्नाटक का नंबर गेमः येदियुरप्पा की कुर्सी बचेगी या जाएगी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×