Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019G20 के लोगो पर बवाल, विपक्ष ने उठाए सवाल-बीजेपी ने किया पलटवार

G20 के लोगो पर बवाल, विपक्ष ने उठाए सवाल-बीजेपी ने किया पलटवार

1 दिसंबर से एक साल के लिए भारत जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेगा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>G20 लोगो </p></div>
i

G20 लोगो

BJP India

advertisement

1 दिसंबर से एक साल के लिए भारत जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेगा. 8 नंवबर को भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी थीम और लोगो जारी किया. उन्होंने कहा कि जारी किए इस लोगो में कमल का फूल भारत की पौराणिक धरोहर, हमारी आस्था, हमारी बौद्धिकता को चित्रित कर रहा है. लेकिन लोगो में कमल के फूल के इस्तेमाल को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है.

क्या संदेश देता है लोगो?

लोगो में कमल के अंदर पृथ्वी को दर्शाया गया है. इसके साथ ही 'वसुधैव कुटुम्बकम' - 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' का संदेश देता है. भारत के G20 प्रेसीडेंसी के लोगो को दर्शाने वाला कमल केसरिया और हरे रंग का है जबकि पृथ्वी नीले और सफेद रंग का उपयोग किया गया है.

twitter 

विपक्ष का क्या कहना है ?

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि जी20 लोगो को भी बीजेपी चुनाव चिन्ह बनाया गया है. जमराम रमेश ने आगे कहा कि...

जयराम रमेश ने कहा कि एक वैश्विक संगठन की मेजबानी के लिए जारी लोगो पर कमल की फोटो होना एक तरह की बेशर्मी है

उन्होंने आगे लिखा, 70 साल पहले, नेहरू ने कांग्रेस के झंडे को भारत का झंडा बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. अब, बीजेपी का चुनाव चिन्ह  G20 की अध्यक्षता का आधिकारिक लोगो बन गया है!  हमें पता था कि मोदी और बीजेपी बेशर्मी से खुद को बढ़ावा देने का कोई मौका नहीं गंवाएंगे.

जनता दल के वरिष्ठ नेता ने केसी त्यागी ने भी कमल के निशान का इस्तेमाल करने पर बीजेपी पर सवाल उठाए.

टाइम्स नाउ से उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि जी20 के लोगो में कमल के चिन्ह का इस्तेमाल क्यों और किन परिस्थितियों में किया गया. लोगो में कमल का चिन्ह क्यों होना चाहिए? यहां अन्य प्रतीक भी हैं जिनमें बाघ, दहाड़ता हुआ शेर आदि शामिल हैं. उन्होंने अन्य प्रतीकों को क्यों नहीं चुना
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी ने दिया जवाब

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर जवाब दिया, पूनावाला ने कहा-

“प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करने के लिए राष्ट्रीय प्रतीकों और फूल का विरोध क्यों?”

उन्होंने आगे लिखा, “आगे क्या कमलनाथ (मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री) अपने नाम से कमल हटा देंगे और राजीव शुक्ला (पूर्व केंद्रीय मंत्री) अपने नाम से राजीव शब्द हटा देंगे?”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कूदे

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'हमारी विरासत से जुड़े प्रतीकों को लेकर विवाद पैदा किए जाते हैं. एक लोगो के अनवारण पर हंगामा हो रहा है. जी-20, जिसकी वैश्विक जीडीपी में करीब 85 फीसदी हिस्सेदारी है, उसके लोगो में कमल है. कुछ लोगों ने प्रतीक के इस्तेमाल को लेकर तूफान खड़ा कर दिया. लोग कह रहे हैं कि यह भारतीय जनता पार्टी का प्रतीक है.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT