Home News India G20 Summit 2023: श्रीनगर में विदेशी मेहमानों का शानदार स्वागत, देखें-तस्वीरें
G20 Summit 2023: श्रीनगर में विदेशी मेहमानों का शानदार स्वागत, देखें-तस्वीरें
G20 meeting in Srinagar: 22 मई से शुरू हुई श्रीनगर में G20 की बैठक, 61 प्रतिनिधियों ने लिया भाग.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
G20 meeting in Srinagar
(फोटोः पीटीआई)-
✕
advertisement
G20 meeting in Srinagar: जी-20 (G-20 Summit) ‘पर्यटन कार्य समूह’ (टीडब्ल्यूजी) के तीन दिवसीय बैठक की शुरूआत सोमवार, 22 मई, 2023 से श्रीनगर में शुरू हो गई है. इस बैठक में चीन को छोड़कर सभी जी20 देशों के प्रतिनिधि सोमवार को श्रीनगर पहुंचे. वहीं अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय यूनियन और साउथ अफ्रीका जैसे17 देशों के 61 प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया. तो आइये तस्वीरें में देखते G-20 Summit की एक झलक.
श्रीनगर: सोमवार, 22 मई, 2023 को G20 मीट के लिए पहुंचे प्रतिनिधियों का श्रीनगर एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया.
(फोटोः पीटीआई)
सोमवार, 22 मई, 2023 को G20 मीट के लिए पहुंचे प्रतिनिधियों ने तस्वीरें क्लिक करवाई.
(फोटोः पीटीआई)-
श्रीनगर: 22 मई, 2023 को G20 मीट के लिए पहुंचे प्रतिनिधियों का स्वागत करते अभिनेता राम चरण.
(फोटोः पीटीआई)
श्रीनगर: 22 मई, 2023 को G20 मीट के लिए पहुंचे प्रतिनिधियों का अभिवादन करते केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह.
(फोटोः पीटीआई)-
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
श्रीनगर में सोमवार, 22 मई, 2023 को जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक के दौरान प्रतिनिधि।
(फोटोः पीटीआई)
केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ अमिताभ कांत जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए श्रीनगर पहुंचे. वहीं श्रीनगर एयरपोर्ट पर मेहमानों का स्वागत जी-20 की संयुक्त सचिव भावना सक्सेना ने किया.
(फोटोः पीटीआई)
जी20 पर्यटन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए विभिन्न देशों के प्रतिनिधि श्रीनगर पहुंचे हैं.
(फोटोः पीटीआई)
तीसरी टीडब्ल्यूजी बैठक 22-24 मई, 2023 तक श्रीनगर में आयोजित की जा रही है.