Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Canada में हो रही 'एंटी इंडिया गतिविधि' पर PM मोदी ने जस्टिन ट्रूडो से क्या बात की?

Canada में हो रही 'एंटी इंडिया गतिविधि' पर PM मोदी ने जस्टिन ट्रूडो से क्या बात की?

PM Modi ने कनाडा में चरमपंथी तत्वों की भारत विरोधी गतिविधियां जारी होने के बारे में हमारी गंभीर चिंताओं से ट्रूडो को अवगत कराया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Canada में हो रही एंटी इंडिया गतिविधि पर PM मोदी ने जस्टिन ट्रूडो से क्या बात की?</p></div>
i

Canada में हो रही एंटी इंडिया गतिविधि पर PM मोदी ने जस्टिन ट्रूडो से क्या बात की?

(फोटो-@PMOIndia/एक्स)

advertisement

G20 समिट (G20 Summit) से इतर 10 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से द्विपक्षीय बातचीत की. पीएम मोदी ने कनाडा (Canada) पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) से बातचीत के दौरान "चरमपंथी तत्वों की एंटी इंडिया गतिविधियों" को लेकर नई दिल्ली की "गंभीर चिंता" साफ शब्दों में व्यक्त की है.

इस बीच, भारत से निकलने के दौरान ट्रूडो के विमान में "तकनीकी समस्याएं" आ गई. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि जब तक समस्या ठीक नहीं हो जाती कनाडाई प्रतिनिधिमंडल भारत में ही रुकेगा.

पीएम मोदी और पीएम ट्रूडो की बैठक को लेकर विदेश मंत्रालय ने बताया कि,

“उन्होंने (मोदी) कनाडा में चरमपंथी तत्वों की भारत विरोधी गतिविधियां जारी होने के बारे में हमारी गंभीर चिंताओं से ट्रूडो को अवगत कराया है. वे अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं और भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं, राजनयिक परिसरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, और कनाडा में भारतीय समुदाय और उनके पूजा स्थलों (मंदिरों) को धमकी दे रहे हैं."

विदेश मंत्रालय ने बताया कि, “संगठित अपराध, ड्रग सिंडिकेट और मानव तस्करी के साथ ऐसी ताकतों का गठजोड़ कनाडा के लिए भी चिंता का विषय होना चाहिए. ऐसे खतरों से निपटने में दोनों देशों को सहयोग करना जरूरी है."

मंत्रालय ने ये भी बताया कि...

"पीएम मोदी ने कहा कि भारत-कनाडा संबंधों की प्रगति के लिए "आपसी सम्मान और विश्वास" पर आधारित संबंध जरूरी है. प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत-कनाडा संबंध साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति सम्मान और लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं.”

बता दें, कनाडा में खालिस्तान समर्थक समूहों की गतिविधियों को लेकर भारत-कनाडा संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं. जुलाई में खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा के कुछ इलाकों में तैनात वरिष्ठ भारतीय राजनयिकों को टारगेट किया, उनके नाम वाले पोस्टर छापे जिसके बाद भारत ने कनाडाई दूत को तलब भी किया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कनाडा ने क्या कहा?

भारत की चिंताओं के बारे में पूछे जाने पर, ट्रूडो ने 10 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि...

“कनाडा हमेशा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, अंतरात्मा की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण विरोध की स्वतंत्रता की रक्षा करेगा, और यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. साथ ही, हम हमेशा हिंसा को रोकने और नफरत को पीछे धकेलने के लिए खड़े हैं, मुझे लगता है, समुदाय के मुद्दे पर, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि कुछ लोगों के काम पूरे समुदाय या कनाडा का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं."

(फोटो- @JustinTrudeau/एक्स)

कनाडाई सरकार के आधिकारिक बयान में कहा गया है: "प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कानून के शासन, लोकतांत्रिक सिद्धांतों और राष्ट्रीय संप्रभुता का सम्मान करने के महत्व को उठाया. दोनों प्रधानमंत्री ने इस साल के जी20 थीम, 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' के तहत भारत की प्राथमिकताओं पर चर्चा की. उन्होंने समावेशी आर्थिक विकास, निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए समर्थन और सतत विकास के लिए रियायती वित्त तक पहुंच के बारे में बात की. उन्होंने जी20 के सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ का स्वागत करने के महत्व पर ध्यान दिया."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT