advertisement
G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) को लेकर पूरी दिल्ली सजधज कर तैयार है. राजधानी इस समय कड़ी सुरक्षा में है. 9 और 10 सितंबर को G20 सम्मेलन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक समेत कई राष्ट्रों के प्रमुख भारत में मौजूद होंगे. सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय संगठनों को मिलाकर लगभग 40 देशों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के हवाले से बताया है कि कौन सा केंद्रीय मंत्री G20 में शामिल होने आ रहे किस राष्ट्राध्यक्ष को एयरपोर्ट पर रिसीव करने जाएगा?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन: जो बाइडेन की 8 सितंबर की शाम 6.55 बजे तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह उनका स्वागत करेंगे.
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक: ऋषि सुनक की 8 सितंबर दोपहर 1.40 तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है. उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे उन्हें रिसीव करने जाएंगे.
जापान के पीएम फुमियो किशिदा: जापान पीएम दोपहर 2.15 बजे तक भारत पहुंचेंगे. अश्विनी चौबे ही उनके स्वागत की जिम्मेदारी दी गई है.
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना: वो आठ सितंबर को दोपहर 12.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगी और रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश उनका स्वागत करेंगी.
इटली के पीएम जियोर्जिया मेलोनी: मेलोनी सुबह 6.20 बजे दिल्ली पहुंचेंगी और कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे उनका दिल्ली में स्वागत करेंगी.
चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने चीनी पीएम ली कियांग आ रहे हैं. 8 सितंबर शाम 7.45 बजे तक उनकी दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. उनका भी मंत्री वीके सिंह स्वागत करेंगे.
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज: ऑस्ट्रेलिया के पीएम शाम 6.15 बजे पहुंचेंगे. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर उनका स्वागत करेंगे.
यूएई के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान: यूएई राष्ट्रपति 8 सितंबर की रात 8 बजे दिल्ली पहुंचेंगे और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय उन्हें रिसीव करेंगे.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन: मैक्रॉन 9 सितंबर को दोपहर 12.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे और उनका स्वागत वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल करेंगी.
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज: वे 9 सितंबर को सुबह 8 बजे पहुंचेंगे और MSE राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा उनका स्वागत करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)