Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आतंकी अफजल गुरु के बेटे ने 12वीं में हासिल किए 88% मार्क्‍स

आतंकी अफजल गुरु के बेटे ने 12वीं में हासिल किए 88% मार्क्‍स

बारहवीं बोर्ड एग्जाम में गालिब गुरु ने 500 में 441 अंक हासिल किए

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
आतंकी अफजल गुरु का बेटा होनहार छात्र है
i
आतंकी अफजल गुरु का बेटा होनहार छात्र है
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

संसद हमले में फांसी की सजा पा चुके आतंकी अफजल गुरु के बेटे गालिब गुरु ने 12वीं क्लास में 88.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं.

जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (बीओएसई) ने नवंबर में एग्जाम का आयोजन करवाया था. गुरुवार को एक्जाम के रिजल्ट का ऐलान हुआ है.

रिजल्ट के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर गालिब के लिए बधाइयों का तांता लग गया. गालिब जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में है. ये खबर सुनकर उसके दोस्त और रिश्तेदार बधाई देने आने लगे.

500 में 441 अंक किए हासिल

गालिब गुरु ने नवंबर में बारहवीं क्लास के एग्जाम दिए थे. गुरुवार को रिजल्ट का ऐलान हुआ, जिसमें उसे 500 में 441 अंक हासिल किए. गालिब को सबसे ज्यादा अंक एनवायमेंट साइंस में मिले. इसके इलावा अंग्रेजी में 86, फिजिक्स में 87, केमिस्ट्री में 89 और बॉयलोजी में 94 अंक मिले.

विपक्षी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस की प्रवक्ता सराह हयात ने गालिब को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट में कहा, 'गालिब अफजल गुरु बारहवीं की परीक्षा अच्छे नंबरों के साथ पास की है. उसको भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें, गालिब के दसवीं बोर्ड की परीक्षा में भी अच्छे अंक आए थे. 500 में 474 अंक के साथ 94.8 फीसदी अंक हासिल किए थे.

ये भी पढ़ें- संसद पर हमला: एक आतंकवादी का सनसनीखेज इंटरव्यू और कबूलनामा

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Jan 2018,07:34 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT