advertisement
हर साल की तरह इस बार भी ‘गणतंत्र दिवस’ पर मिलने वाले वीरता पुरस्कारों (Gallantry Awards) का ऐलान किया जा चुका है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 73वें गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के जवानों और अन्य के लिए 384 पुरस्कारों की मंजूरी दी है.
इनमें से 12 शौर्य चक्र, 29 परम विशिष्ट सेवा मेडल, 4 उत्तम युद्ध सेवा मेडल, 83 अति विशिष्ट सेवा मेडल और 13 युद्ध सेवा मेडल शामिल किए गए हैं.
इसके अलावा 122 विशिष्ट सेवा मेडल, 3 बार टू सेना पदक (गैलेंट्री), 40 सेना मेडल, 8 नौसेना मेडल, 14 वायुसेना मेडल, 81 सेना पदक (गैलेंट्री) और 2 वायुसेना पदक (गैलेंट्री) शामिल हैं.
इसके अलावा भारत सरकार ने आईटीबीपी (Indo-Tibetan Border Police) को 18 पदक देने की घोषणा की है.
बता दें कि नीरज चोपड़ा ने अमेरिका में ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू कर दिया है क्योंकि वो आने वाले वक्त में होने वाले सीजन की तैयारी कर रहे हैं. आने वाले दिनों में नीरज चोपड़ा विश्व चैम्पियनशिप, डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा नीरज चोपड़ा 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में भी खेलेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)